– बच्चों पर दबाव बना रहे निजी स्कूल संचालक, ऑडियो वाइरल
– अब फीस नहीं भरने पर बच्चों के दिमाग पर असर डालने लगे निजी स्कूल
इन्दौर। कल जबलपुर हाईकोर्ट ने स्कूल फीस को लेकर अंतरिम आदेश देते हुए कोरोना काल में केवल ट्यूशन फीस लेने की बात कही है। हालांकि 10 सितम्बर को अगली तारीख सुनवाई के लिए तय की गई है। वहीं कुछ स्कूल संचालक अब बच्चोंस्कूल फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। एक ऐसा ही ऑडियो वाइरल हुआ है, जिसमें ऑनलाइन क्लास में बच्चों की उपस्थिति फीस भरने या नहीं भरने के हिसाब से ली जा रही है।
कथित तौर पर फीस भरने के दबाव को लेकर कल 10वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का कहना है कि स्कूल संचालक द्वारा बार-बार 7 हजार रुपए फीस भरने पर दबाव बनाया जा रहा था, जबकि स्कूल संचालक ने इसे सिरे से खारिज किया है। परिजनों के इन्दौर में नहीं रहने के कारण अभी पुलिस बयान नहीं ले पाई है, उनके लौटने पर ही बयान लिए जाएंगे और खुलासा होगा कि किसकी गलती से बच्चे की जान गई। कई स्कूलों में फीस भरने के लिए पालकों से कहा जा रहा है। ऐसा ही एक ऑडियो वाइरल हुआ है। ऑडियो एक निजी स्कूल का बताया जा रहा है जो जागो पालक जागो संगठन ने उपलब्ध कराया है। यह स्कूल स्कीम नंबर 78 में हैं। इसमें ऑनलाइन क्लास शुरू करने के पहले क्लास टीचर बच्चों के नाम लेकर उनसे पूछ रही है कि उन्होंने फीस जमा की या नहीं। बच्चे जवाब में कह रहे हैं कि उन्होंने एक क्र्वाटर (तिमाही) की फीस भर दी है और दूसरे क्वार्टर की फीस भी जमा करवा रहे हैं। कई बच्चे डरते हुए कह रहे हैं कि हमारे पापा आज स्कूल आ रहे हैं। इस ऑडियो को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि बच्चों से इस तरह की बात की जा रही है, जिससे उनके दिमाग पर गलत असर पड़ रहा है। ये बंद होना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved