मां का भी एक महीने से अस्पताल में संघर्ष
इंदौर। स्किन (Skin) के एक डॉक्टर (Doctor) ने हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। उसने परिवार का कोरोना इलाज (Corona Treatment) किया, जिसमें पहले पिता की मौत हो गई और बाद में पुत्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। अब मां अस्पताल में एक महीने से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है।
नवनीत प्लाजा (Navneet Plaza) में स्किन के मुंशी नामक एक डॉक्टर (Doctor) ने कोविड मरीजों का इलाज शुरू कर दिया और उसके चक्कर में आकर कई लोग हाईडोज लेकर अपनी जान जोखिम में डाल बैठे। इनमें इसी बिल्डिंग में रहने वाले पीएसपीएल और स्विफ्ट एडवरटाइजिंग (Swift Advertising) के विज्ञापन प्रमुख उमेश जैन ने भी इलाज करवाया, लेकिन दवाइयों के हाईडोज से उनकी पिछले दिनों मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी भी पिछले एक महीने से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है। उमेश के पुत्र अमन जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए थे और यही डॉक्टर (Doctor) उनका इलाज कर रहा था। 10 दिन पहले अमन को भी कार्डियक अरेस्ट आया था। दो दिन पहले अमन की भी मौत हो गई। इस तरह एक गैरअनुभवी डॉक्टर (Doctor) की लापरवाही ने हंसते-खेलते परिवार को मिटा दिया। इस मामले में सोसायटी की ओर से डॉक्टर की शिकायत भी की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved