नई दिल्ली (New Dehli) ! बारिश (Rain) का मौसम (Season) किसे पसंद नहीं होता। बारिश के मौसम में तरह-तरह के पकवान खाने का मन भी करता है। हर कोई बारिश आते ही घूमने जाता है। बरसात के मौसम में पानी में भीगने का भी अपना गजब मजा होता है। वैसे इस बारिश में मजा तो आता है, पर भीगने (getting wet) की वजह त्वचा (skin) पर कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। दरअसल, बारिश में त्वचा वैसे भी काफी ज्यादा चिपचिपी होती है। ऐसे में बारिश के मौसम में भीगने की वजह से स्किन(Clean) और ज्यादा अजीब हो जाती हैं।
बारिश के पानी और गंदगी से त्वचा पर मुहांसे होने लगते हैं। अगर आप भी इन परेशानियों से बचना चाहते हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है। आज हम आपको इन्हीं परेशानियों से चेहरे(faces) को बचाने के तरीके बताएंगे। अपने चेहरे को मानसून में परेशानियों से बचाने के लिए आपको त्वचा से कुछ चीजों को दूर रखना चाहिए।
हैवी मेकअप को ना करे
बारिश के मौसम में गलती से भी हैवी मेकअप (Makeup) ना लगाएं। अगर आप बारिश में हैवी मेकअप करेंगी तो आपकी स्किन के पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। इसकी वजह से ही स्किन पर पिंपल से जुड़ी परेशानियां सामने आती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved