भोपाल। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के लिये राजनीतिक दल मुद्दों पर धार रख रहे हैं। कार्यकर्ताओं को चुनावी समर में उतरने के लिये मानसिक तैयार किया जा रहा है। भाजपा ने इस बार का विधानसभा चुनाव इंटरनेट मीडिया पर लडऩे के लिये तैयारी शुरु कर दी है। पार्टी के नीति निर्धारकों का मानना है कि इंटरनेट मीडिया पहुंच घर-घर के साथ प्रत्येक मतदाता तक है। इंटरनेट मीडिया पर विरोधियों द्वारा उठाये जाने सवालों के जवाब देने व प्रभावी ढंग से पार्टी की बात को रखने के लिये आइटी सेल द्वारा सुघोष अभियान के तहत तहत प्रत्येक बूथ से दो कार्यकर्ताओं को इंटरनेट मीडिया की तकनीक का प्रशिक्षण दिये जाने का लक्ष्य रखा है।
हर व्यक्ति के हाथ में है मोबाइल
भाजपा के नीति निर्धारकों का मानना है कि प्रदेश में नवागत मतदाताओं से लेकर बुजुर्गों के हाथ में स्मार्ट मोबाइल है। इंटरनेट मीडिया पर 90 प्रतिशत अधिक लोग सक्रिय हैं। इसलिये अगले चुनाव में इंटरनेट मीडिया चुनाव की जंग का सबसे बड़े मैदान होगा। इस मैदान पर लडऩे के लिये तकनीकी रूप से दक्ष होना जारूरी है। इसलिये पार्टी कार्यकर्ताओं को इंटरनेट मीडिया के युद्धाओं तैयार करने के लिये प्रशिक्षण दे रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved