• img-fluid

    डोडा हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच जारी, जानकारी देने वालों को मिलेगा 5 लाख का इनाम

    July 27, 2024

    डेस्क: कुपवाड़ा के त्रेहगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं और एक जवान शहीद हो गया है. सुरक्षाबालों ने एक और पाकिस्तानी को भी ढेर कर दिया है. जम्मू में पिछले कुछ समय से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. इसको लेकर सुरक्षाबालों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में डोडा पुलिस आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए हैं. डोडा पुलिस के अनुसार, ये आतंकी डोडा और डेसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं. ये आतंकी डेसा के उरार बागी क्षेत्र में हालही की आतंकी घटनाओं में शामिल हैं.

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हर आतंकवादी पर 5 लाख का इनाम रखा है.जम्मू-कश्मीर पुलिस अनुसार, इन आतंकियों की जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपए का नकद इमान दिया जाएगा. आम जनता से अपील करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस (जिला डोडा) ने कहा है कि अगर उन्हें इन आतंकियों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो वो तुरंत सूचना दें. इसको लेकर पुलिस ने नंबर भी जारी कर दिए हैं. आतंकियों की जानकरी देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा.


    • एसएसपी डोडा – 9541904201
    • एसपी मुख्यालय डोडा – 9797649362, 9541904202
    • एसपी ओपीएस डोडा – 9541904203
    • डिप्टी एसपी दार डोडा-9541904205
    • डिप्टी एसपी मुख्यालय डोडा- 9541904207
    • एसएचओ पीएस डोडा -9419163516, 9541904211
    • एसएचओ पीएस देसा – 8082383906
    • आईसी पीपी बगला भारत – 7051484314, 9541904249
    • पीसीआर डोडा – 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361

    कुपवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़
    कुपवाड़ा के त्रेहगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं और एक जवान शहीद हो गया है. सुरक्षाबालों ने एक और पाकिस्तानी को भी ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में शनिवार 27 जुलाई की सुबह नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्रों में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी को मार दिया गया है. जबकि गोलाबारी में चार जवान घायल हो गए हैं और एक जवान शहीद हो गया है.

    Share:

    विदेश में पढ़ाई का 'जानलेवा' सपना! 5 साल में 633 भारतीय छात्रों की गई जान

    Sat Jul 27 , 2024
    डेस्क: भारतीय छात्रों का विदेशों में पढ़ने का सपना जानलेवा साबित हो रहा है. हर साल हजारों भारतीय छात्र अलग-अलग देशों में पढ़ने के लिए देश से बाहर निकलते हैं. मगर, उनकी मौत की घटनाओं पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच संसद में मानसून सत्र के दौरान विदेश राज्य मंत्री कीर्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved