• img-fluid

    समुद्र किनारे मिला ‘जलपरी का कंकाल’, जांच जारी

  • June 06, 2021

    मर्सीसाइड। बचपन में सुनी जलपरियों की कहानी का सच आखिर क्या है? क्या समुद्र के नीचे एक और अलग दुनिया है? ये सवाल अक्सर दिमाग में घूमते हैं, लेकिन हाल ही में यूके के लिवरपुल में मर्सीसाइड (Merseyside in Liverpool, UK) स्थित बीच पर मिले एक कंकाल (Skeleton) ने चौंका दिया है. ये कंकाल (Skeleton) इंसान (human) की तरह भी दिख रहा था और मछली(Fish) की तरह भी.
    दरअसल, मर्सीसाइड(Merseyside) स्थित बीच पर परिवार के साथ घूमने आईं क्रिस्टी जोंस (christy jones) को ये कंकाल(Skeleton) दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि एक जून को वे पिकनिक मनाने के लिए यहां आईं थीं. वे परिवार के साथ समुद्र के किनारे मौज-मस्ती कर रहीं थीं, तभी उनकी नजर एक बेहद अजीबोगरीब चीज पर पड़ी.
    वे इसे देखकर काफी हैरान थीं. ऐसी चीज उन्होंने पहले कभी नहीं देखी थी. वहां एक हड्डियों का ढ़ांचा था, जो बेहद ही अजीब दिखाई दे रहा था. क्रिस्टी ने कहा कि जब पास जाकर देखा तो वह एक कंकाल था.



    क्रिस्टी ने कहा कि ये कंकाल इंसान की तरह भी दिख रहा था और मछली की तरह भी. इसके नीचे के हिस्से में मछली की तरह दिखने वाली पूंछ थी. इसे गौर से देखने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि ये जलपरी का कंकाल है.
    क्रिस्टी ने बताया कि इस कंकाल को देखकर पूरा परिवार चौंक गया. उनके बच्चे भी ये जानने के लिए उत्सुक थे, कि ये कंकाल किसका है. हालांकि अभी तक क्रिस्टी के लिए “मत्स्यांगना कंकाल”(mermaid skeleton) की असली पहचान एक पहेली बनी हुई है.
    इस कंकाल की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी वहां आ गए और कंकाल को लेकर जांच शुरू कर दी है. आधिकारिक तौर पर भी ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर यह कंकाल है किसका?
    वहीं इस कंकाल की तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद बहस छिड़ी हुई है. सोशल मीडिया यूजर द्वारा इस कंकाल को ले​कर लगातार कमेंट्स किए जा रहे हैं.
    विशेषज्ञों की मानें तो इस कंकाल को जलपरी कहना सही नहीं होगा. उनका कहना है कि हो सकता है ये किसी मछली की प्रजाति हो जो इंसानों जैसी आकृति से मेल खाती हो.

    Share:

    ऑनलाइन ऑर्डर किया फ्राइड चिकन, खाने बैठे तो निकला फ्राई तौलिया

    Sun Jun 6 , 2021
    मनीला। ऑनलाइन खाना ऑर्डर(online food order) करना अब लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है. किसी भी वजह से अगर कोई भी शख्स खाना नहीं बना पाता तो वो फूड ऐप्स के जरिए खाना मंगवाकर अपना पेट घर बैठे भर लेता है. लेकिन सोचिए क्या हो जब आप ऑनलाइन फ्राइड चिकन ऑर्डर (online fried […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved