नई दिल्ली। त्योहारी मांग के दम पर इस साल नवरात्र में खुदरा बाजार में वाहनों की बिक्री ने छह साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 18 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल नवरात्र में ट्रैक्टर को छोड़कर अन्य वाहनों की मांग मजबूत रही। इसके दम पर नवरात्र, 2023 ने मील का पत्थर स्थापित किया और नवरात्र, 2017 का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
नवरात्र में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 22 फीसदी तेजी रही। तिपहिया वाहनों में 43 फीसदी, वाणिज्यिक वाहनों में 9 फीसदी व यात्री वाहनों में 7 फीसदी का उछाल रहा। हालांकि, अक्तूबर, 2023 में वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 7.73 फीसदी घटकर 21,17,596 इकाई रह गई। श्राद्ध की अवधि में दोपहिया वाहनों की खरीद में कमी से नई खरीदारी प्रभावित हुई है। इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री 12.60 फीसदी घटकर 15,07,756 इकाई रह गई।
तिपहिया व ट्रैक्टर समेत इन श्रेणी में रहा उछाल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved