img-fluid

दहशत में छह गांव: राजधानी के पास बांध में आई दरार, दबाने के लिए मिट्टी डलवा रहे अफसर

August 28, 2022

भोपाल। राजधानी के पास बैरसिया ब्लॉक के डुंगरिया गांव में बने बांध में दरार आ गई है। इसे देखकर बांध किनारे के गांवों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। डुंगरिया के सरपंच ने विभागीय इंजीनियर को जानकारी दी, तो उन्होंने टाल दिया। बाद में सरपंच गंगाराम प्रजापति ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ से शिकायत की। इसके बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने काली मिट्टी डलवाकर दरार भर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि दरार इतनी बड़ी और गहरी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।



बैरसिया के डुंगरिया गांव के ऊपरी क्षेत्र में बने गरेठिया जलाशय में 15 से 20 फीट की दरार पड़ गई। इसकी सूचना डैम के चौकीदार ने ग्राम पंचायत डुंगरिया के सरपंच गंगाराम प्रजापति को दी। सरपंच के अनुसार उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन मौके पर उस दिन कोई नहीं पहुंचा। सरपंच का कहना है कि जब उन्होंने सब इंजीनियर को जानकारी दी, तो सब इंजीनियर ने सुबह आकर देख लेने की बात कही। जब बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन को जानकारी मिली, तो वे मौके पर पहुंचे। सिंचाई विभाग के आला अधिकारी कर्मचारियों को फोन पर फटकार लगाई। कुछ समय बाद सब इंजीनियर जेके शर्मा डैम पर पहुंचे। डेम में पड़ी दरार के सुधार कार्य के लिए आनन-फानन में 10 से 12 ट्रॉली मिट्टी से उस दरार को बंद किया, लेकिन डैम की दरार के चलते ग्रामीण दहशत में हैं।

Share:

खरगोन दंगा: गृहस्थी फूंकने वाले ज्यादातर आरोपी अज्ञात

Sun Aug 28 , 2022
ट्रिब्यूनल को 343 प्रकरण मिले, इनमें से सिर्फ 34 में पहचान भोपाल। रामनवमीं पर 10 अप्रैल को खरगोन में हुए साम्प्रदायिक दंगों के बाद प्रदेश सरकार ने पहले क्लेम ट्रिब्यूनल का गठन किया। प्रदेश सरकार ने दंगाइयों से लोक और निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली के लिए गठित क्लेम ट्रिब्यूनल को निर्धारित समय सीमा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved