नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की छह टीमें (Six Teams of Special Branch of Delhi Police) छह राज्यों में (In Six States) संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले (Parliament Security Breach Case) की जांच कर रहीं है (Are Investigating) । संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की छह टीमें छह राज्यों – कर्नाटक, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में है। एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि कई टीमें आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा के व्हाट्सएप चैट, डिजिटल फुटप्रिंट और बैंक विवरण भी स्कैन कर रही हैं। घटना के सिलसिले में हरियाणा के जिंद निवासी नीलम, महाराष्ट्र के लातूर निवासी अमोल शिंदे, राजस्थान निवासी महेश कुमावत और पश्चिम बंगाल निवासी ललित झा को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, सभी आरोपियों से शहर के स्पेशल सेल कार्यालयों में अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।
संसद सुरक्षा उल्लंघन की चल रही जांच में एक बड़े घटनाक्रम में, 13 दिसंबर की घटना के मुख्य आरोपी ललित झा ने पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी दी। घटना के पीछे के मास्टरमाइंड में से एक बताए जा रहे झा ने व्हाट्सएप के माध्यम से घटना से संबंधित एक आपत्तिजनक वीडियो साझा करने की बात कबूल की है।
सूत्रों ने बताया कि पेशे से शिक्षक और पश्चिम बंगाल के निवासी ललित झा ने न केवल वीडियो साझा किया, बल्कि सक्रिय रूप से इसके आगे प्रसार को प्रोत्साहित किया। हाई प्रोफाइल मामले की जांच कर रही स्पेशल सेल ने राजस्थान के नागौर इलाके से फोन के हिस्से बरामद किए हैं, जहां संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के कथित साजिशकर्ता ललित झा ने पहले उन्हें तोड़ा और फिर जला दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved