मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई शहर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा (Mumbai Fire Today) हो गया है. यहां ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर भीषण आग लगने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हुए. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे (Compensation) का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) कार्यालय ने ट्वीट करते हुए बताया है, ‘मुंबई के ताड़देव की एक इमारत में लगी आग के कारण जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who have lost their lives due to the building fire in Tardeo, Mumbai. The injured would be given Rs. 50,000 each: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 22, 2022
राज्य सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मैंने ताड़देव में कमला बिल्डिंग फायर साइट का दौरा किया ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जमीनी स्तर पर जानकारी ले सकूं (Mumbai Fire). साथ ही वहां के लोगों से बात की और उन्हें इस दुखद घड़ी में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया.’ उन्होंने अपने ट्वीट में आगे बताया, ‘आग लगने की इस दुखद घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को सरकार 5 लाख रुपये का मुआवजा देगी.’
घायलों का चल रहा इलाज- ठाकरे
आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दो अस्पतालों ने लोगों का इलाज करने से इनकार कर दिया है. हालांकि दोनों अस्पतालों ने मुझे जानकारी दी है कि उन्होंने उन कुछ लोगों को भर्ती कर लिया है, जो आग लगने के कारण घायल हुए थे और उनका इलाज किया जा रहा है.’ इससे कुछ घंटे पहले एक अन्य ट्वीट में ठाकरे ने कहा था, ‘ताड़देव स्थित कमला भवन में आग लगने के संबंध में अधिकारियों के संपर्क में हूं. फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर है. रेस्क्यू और कूलिंग ऑपरेशन जारी है.’
20 मंजिला इमारत में लगी आग
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत ‘कमला’ में सुबह करीब सात बजे आग लगी थी. उन्होंने कहा, ‘यह 20 मंजिला इमारत है. आग इसकी 18 वीं मंजिल पर लगी. सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन अभियान में दमकल की 13 गाड़ियों और पानी के सात टैंकरों को लगाया गया.’ उन्होंने कहा कि इसे तीसरे स्तर (भीषण) की आग बताया गया है.
राहुल गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने घटना पर दुख जताया. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग लगने की दुखद खबर मिली है. घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. इस घटना में जख्मी हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे हर संभव मदद करें.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved