img-fluid

रतलाम मंडल से आरंभ और गुजरने वाली छ: जोड़ी ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेने पुन: परिचालित की जा रही

July 15, 2023

इंदौर (Indore)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल (Western Railway Ratlam Division) से आरंभ होने वाली/रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली छ: जोड़ी ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेने (Six pairs of summer special trains) जिसके पूर्व में फेरे निरस्‍त की गई थी, यात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए पुन: परिचालित की जा रही है। परिचालित की जाने वाली गाडि़यों का विवरण निम्‍नानुसार है।

1. गाड़ी संख्‍या 09039 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल
साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 19 जुलाई, 2023 से 27
सितम्‍बर, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09040 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस
स्‍पेशल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, अजमेर से 20 जुलाई, 2023 से 28 सितम्‍बर,
2023 तक चलेगी।


2. गाड़ी संख्‍या 09183 मुम्‍बई सेंट्रल बनारस स्‍पेशल साप्‍ताहिक
एक्‍सप्रेस, मुम्‍बई सेंट्रल से 19 जुलाई, 2023 से 30 अगस्‍त, 2023 तक
तथा गाड़ी संख्‍या 09184 बनारस मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल साप्‍ताहिक
एक्‍सप्रेस, बनारस से 21 जुलाई, 2023 से 01 सितम्‍बर, 2023 तक चलेगी।

3. गाड़ी संख्‍या 09321 इंदौर श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल
साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, इंदौर से 26 जुलाई, 2023 से 30 अगस्‍त, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09322 श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, श्री माता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से 28 जुलाई, 2023 से 01 सितम्‍बर, 2023 तक चलेगी।

4. गाड़ी संख्‍या 09324 इंदौर पुणे स्‍पेशल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस
इंदौर से 20 जुलाई, 2023 से 31 अगस्‍त, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09323 पुणे इंदौर स्‍पेशल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस पुणे से 21 जुलाई, 2023 से 01 सितम्‍बर, 2023 तक चलेगी।

5. गाड़ी संख्‍या 09343 डॉ. अम्‍बेडकर नगर पटना स्‍पेशल
साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, डॉ. अम्‍बेडकर नगर से 21 जुलाई, 2023 से 25
अगस्‍त, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09344 पटना डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, पटना से 22 जुलाई, 2023 से 26 अगस्‍त, 2023 तक चलेगी।

6. गाड़ी संख्‍या 09417 अहमदाबाद पटना स्‍पेशल साप्‍ताहिक
एक्‍सप्रेस, अहमदाबाद से 27 जुलाई, 2023 से 28 अगस्‍त, 2023 तक तथा गाड़ी संख्‍या 09418 पटना अहमदाबाद स्‍पेशल साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, पटना से 25 जुलाई, 2023 से 29 अगस्‍त, 2023 तक चलेगी। ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, परिचालन दिन, ठहराव, कोच कंपोजिशन इत्‍यादि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्रीगण ट्रेन के आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव आदि की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Share:

भोपाल रेल मंडल के नए DRM होंगे देवाशीष त्रिपाठी, जारी हुआ आदेश

Sat Jul 15 , 2023
भोपाल। रेलवे बोर्ड (railway board) ने आज शनिवार 15 जुलाई को अवकाश होने के बावजूद व्यापक प्रशासनिक सर्जरी की है, उसने एकमुश्त देश के 35 मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) के तबादले कर दिये हैं। देवाशीष त्रिपाठी (Devashish Tripathi) को भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) का DRM बनाया गया है। यह पश्चिम रेलवे में यांत्रिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved