• img-fluid

    मेगा ब्लॉक के कारण छह और ट्रेनें रद्द

  • January 09, 2024

    • रेलवे ने यात्रियों को दिया एक और झटका…

    इन्दौर। एक के बाद एक लिए जा रहे मेगा ब्लॉक के कारण इंदौर आने-जाने वाली ट्रेनों के लगातार निरस्त होने का सिलसिला जारी है। अब आगरा मंडल के मथुरा में लिए गए मेगा ब्लॉक के कारण इंदौर से संबद्ध छह और ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें इंदौर-नई दिल्ली वाया रतलाम सुपरफास्ट ट्रेनें और लक्ष्मीबाई नगर (इंदौर)-योगनगरी ऋषिकेश के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार 14309 लक्ष्मीबाईनगर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन 24 जनवरी से 1 फरवरी तक, 14310 योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाईनगर एक्सप्रेस 20 जनवरी से 3 फरवरी तक, 14317 लक्ष्मीबाईनगर-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 21 जनवरी से 4 फरवरी और 14318 योगनगरी ऋषिकेश-लक्ष्मीबाई नगर एक्सप्रेस ट्रेन 20 जनवरी से 3 फरवरी तक निरस्त की गई है। इसी तरह इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन वाया रतलाम (20957) को 10 जनवरी से 4 फरवरी तक और नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन वाया रतलाम (20958) को 11 जनवरी से 1 फरवरी तक निरस्त किया गया है।

    रद्द होने वाली ट्रेनों में तीन वीकली ट्रेन भी शामिल
    1. इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 25 जनवरी से 2 फरवरी तक। चंडीगढ़-इंदौर 26 जनवरी से 3 फरवरी तक।
    2. इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 26 जनवरी से 2 फरवरी तक। अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस 28 जनवरी से 4 फरवरी तक।
    3. इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस 8 जनवरी से 29 जनवरी तक। उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 31 जनवरी तक।

    इंदौर-अयोध्या के बीच फरवरी से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

    इंदौर। रेलवे ने इंदौर से अयोध्या के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। शुरुआती रूप से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से अयोध्या ट्रेन फरवरी में शुरू करने की योजना है और इंदौर से इस ट्रेन के चलने की संभावित तारीख 3 फरवरी है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेलवे को सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। अयोध्या के लिए देशभर से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों को रेलवे ने आस्था ट्रेन नाम दिया है। बोर्ड ने इंदौर-अयोध्या के बीच पांच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी को कहा है। इस ट्रेन में 20 स्लीपर और दो एसएलआर कोच रहेंगे। हालांकि, रेलवे ने अभी इंदौर-अयोध्या ट्रेन का रूट घोषित नहीं किया है। इंदौर के अलावा पश्चिम रेलवे के भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और सूरत से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    अच्छे यात्री मिले तो बढ़ सकते हैं फेरे
    पिछले दिनों मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री से आग्रह किया था कि इंदौर से अयोध्या होते हुए गोरखपुर के बीच स्थायी और रोज ट्रेन चलाई जाए। अभी इंदौर से अयोध्या के बीच एक ही ट्रेन इंदौर-पटना एक्सप्रेस है और वह भी सप्ताह में एक दिन चलती है। इस ट्रेन पर सालभर यात्रियों का पहले से दबाव बना रहता है, इसलिए राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद इंदौर-अयोध्या रूट पर नियमित ट्रेन चलना जरूरी है। सूत्रों ने बताया कि ट्रायल बेस पर इंदौर से पांच बार ट्रेन चलाई जा रही है। यदि ट्रेन को अच्छा ट्रैफिक मिला, तो फेरे और बढ़ाए जा सकते हैं।

    Share:

    इन्दौर : 2023 में हर दूसरे दिन एक खाद्य सैंपल हुआ फेल

    Tue Jan 9 , 2024
    वर्ष 2023 में कुल 1134 सैंपल लिए, जिनमें से 158 हुए फेल इन्दौर। इंदौर में मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान और कार्रवाई के बाद भी इसमें खास कमी नहीं आ रही है। बीते साल इंदौर में 1134 खाद्य सैंपल लिए गए, जिनमें से 158 सैंपल जांच में फेल हुए हैं, यानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved