विभाग ने सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किए
इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्कूल अभी भी बंद हैं, वहीं अगले माह से 6 माही परीक्षाओं का दौर शुरू होगा। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्राचायों को निर्देश जारी करते हुए छह माही परीक्षा ओपन बुक पद्धति से कराने की तैयारी करने को कहा है।
केंद्र सरकार के निर्देश पर अभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के बच्चे प्रात: के सत्र में स्कूल जाकर शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकते हैं। इसके लिए पालकों की अनुमति अनिवार्य की गई है। हालांकि स्कूल खुल रही हैं और स्टाफ भी स्कूल में आ रहा है, मगर स्कूलों संचालकों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते अभी भी पालक अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं, इसके चलते स्कूल में नाममात्र के बच्चे भी मार्गदर्शन लेने आ रहे हैं। इधर अक्टूबर माह से स्कूलों में शैक्षणिक माहौल बने, इसके लिए स्कूली शिक्षा विभाग ने स्कूलों में गतिविधियां बढ़ाने को कहा, ताकि छह माही परीक्षा को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। छह माही परीक्षाएं स्कूलों में मैन्युअल के बजाए ओपन बुक पद्धति से आयोजित होगी। इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved