img-fluid

लेबनान में इस्राइल के छह सैनिकों की मौत, हिजबुल्ला ने आईडीएफ सैन्य मुख्यालय पर किया हमले का दावा

November 14, 2024

तेल अवीव। हिजबुल्ला (Hezbollah) के खिलाफ लड़ाई में बुधवार को इस्राइल (Israel) को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल लड़ाई के दौरान इस्राइल के छह सैनिक (soldiers) मारे गए। इस्राइली सैनिक दक्षिणी लेबनान (Lebanon) में लड़ाई के दौरान मारे गए। इसके साथ ही लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ाई में मरने वाले इस्राइली सैनिकों की संख्या 47 हो गई है।

गांव में छापेमारी के दौरान गई सैनिकों की जान
इस्राइली मीडिया के अनुसार, इस्राइली सैनिकों ने बुधवार को एक गांव में छापेमारी की थी, उसी दौरान एक इमारत में छिपे हुए चार हिजबुल्ला लड़ाकों ने सैनिकों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में सैनिकों की जान चली गई। इस्राइली सेना के जवाबी हमले में हिजबुल्ला के चारों लड़ाके भी मारे गए। हमले में जान गंवाने वाले सैनिक इस्राइली सेना की गोलानी ब्रिगेड की 51वीं बटालियन के सैनिक थे। इससे पहले दो अक्तूबर को भी लेबनान में एक हमले में आठ इस्राइली सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

लेबनान में 3,360 लोगों की हुई मौत
वहीं इस्राइली सैनिकों की मौत पर इस्राइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि हिजबुल्ला के खिलाफ युद्ध में कोई ढील नहीं दी जाएगी। इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सैनिकों की मौत पर दुख जताया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस्राइल ने 23 सितंबर को लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी शुरू की थी। 30 सितंबर को इस्राइली ने अपने सैनिकों को जमीनी लड़ाई के लिए लेबनान में उतार दिया था। इस्राइली हमलों में अब तक लेबनान में 3,360 लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार को ही इस्राइली हमले में बेरूत में आठ लोगों की मौत हुई थी। इस्राइली सेना ने बेरूत के दक्षिण इलाके में घनी आबादी वाले क्षेत्र अरामून पर हमला किया। यह हिजबुल्ला का पारंपरिक गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र से बाहर का इलाका है।

हिजबुल्ला ने आईडीएफ मुख्यालय पर हमले का किया दावा
इस्राइली सेना ने कहा है कि उसने लेबनान से हुए मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया है। इस्राइली सेना की कोशिश है कि हिजबुल्ला को दक्षिणी लेबनान में लिटानी नदी से परे खदेड़ दिया जाए ताकि उसकी सीमाएं सुरक्षित हो सकें। वहीं हिजबुल्ला ने बुधवार को दावा किया कि उसने तेल अवीव में इस्राइली सेना के मुख्यालय पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। हालांकि इस्राइली रक्षा मंत्रालय ने हिजबुल्ला के दावे को खारिज कर दिया। मंगलवार को लेबनान से दागे गए रॉकेट हमलों में उत्तरी इस्राइली शहर नाहरिया में दो लोगों की मौत हुई थी। इसके साथ ही लेबनान के हमलों में मारे गए इस्राइली नागरिकों की संख्या 45 हो गई है।

Share:

रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ संग नहीं बन सकती 'सिंह इज किंग 2', जानें वजह...

Thu Nov 14 , 2024
नई दिल्ली. अक्षय कुमार (akshay kumar) की ‘सिंह इज किंग’ (Singh is King) (2008) बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक है. जब ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी तब अक्षय के किरदार हैप्पी सिंह (Happy Singh) ने जमकर धमाल मचाया था. फिल्म की कॉमेडी ही नहीं, बेहतरीन म्यूजिक और कटरीना कैफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved