कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में अहमद पटेल ने सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने पर नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने मुआवजा देने की मांग भी की है.
देश के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण हालात खराब हैं. गुजरात के भी कई हिस्सों में बाढ़ के कारण काफी नुकसान देखने को मिला है. वहीं किसानों की फसलें भी बाढ़ के कारण चौपट हो चुकी हैं. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को अहमद पटेल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़ा जाना मिसमैनेजमेंट था.
अहमद पटेल ने बाढ़ के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा देने की मांग की है. अहमद पटेल ने अपनी चिट्ठी में लिखा, बांध से पानी छोड़े जाने से भरूच के कई हिस्सों में बाढ़ आई, जिसके चलते काफी नुकसान देखने को मिला है. अब सरकार मुआवजा दे.
किया गया था अलर्ट
बता दें कि गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ का प्रकोप जारी है. लगातार हो रही बारिश से गुजरात के कई बांध लबालब भर चुके हैं. इस कारण नर्मदा बांध के 23 गेट खोल दिए गए. नर्मदा बांध यानी सरदार सरोवर बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया था. इस कारण सरदार सरोवर बांध से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. पानी छोड़े जाने से पहले भरूच के गांवों को अलर्ट किया गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved