काबुल। अफगानिस्तान(Afghanistan) में उत्पन्न खतरनाक स्थिति को देखते हुए भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी (Advisory issued) की है। इसके तहत अफगानिस्तान (Afghanistan) में रहने, आने और काम करने वाले भारतीयों (Indians) को हर समय अत्यधिक सतर्कता बरतने (exercise extreme caution) और सभी गैर-जरूरी यात्रा (avoid non-essential travel) से बचने के लिए कहा गया है।
दरअसल अफगानिस्तान(Afghanistan) में अमेरिकी सैनिकों के जाने की वजह से तालिबान(Taliban) का प्रभुत्व बढ़ता जा रहा है। तालिबानी आतंकियों का दावा है कि उसके संगठन ने अफगानिस्तान के अधिकांश हिस्से पर कब्जा कर लिया जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों के लिए संकट की स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक जिले में कथित तौर पर 100 लोगों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। अफगानिस्तान का गृह मंत्रालय हिंसा व हत्याओं की इन घटनाओं के लिए तालिबान को जिम्मेदार मान रहा है। इससे पहले कहा जा रहा था कि तालिबान ने अफगानिस्तान के 90 फीसद बॉर्डर इलाकों पर अपना कब्जा कर लिया है। पिछले हफ्ते तालिबान ने स्पिन बोल्डर जिले पर भी हमला किया था। 100 लोगों के मारे जाने से पूरे अफगानिस्तान में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार यह 100 शव अभी भी जमीन पर ही पड़े हैं। तालिबान ने कब्जा करने के बाद नागरिकों के घरों को लूट लिया, वहां अपने झंडे फहराये और मासूमों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, तालिबान ने इन मौतों की जिम्मेदारी नहीं ली है। उसने नागरिकों की हत्या में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है।