टोक्यो: दक्षिणी जापान (Japan) में शक्तिशाली तूफान खानून (Typhoon Khanun) की वजह से बड़ी संख्या में उड़ानों को रद्द किया जा रहा है. साथ ही क्यूशू द्वीप के दक्षिणी हिस्से में कागोशिमा को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है और नौकाओं की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. बुधवार को भी दक्षिणी जापान में तेज़ हवाओं और मूसलाधार बारिश के साथ आए खानून तूफान के कारण कथित तौर पर एक शख्स की मौत भी हो गई और बिजली गुल होने से हजारों लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक तूफान खानून की वजह से कम से कम 510 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एनएचके ब्रॉडकास्टर ने बताया कि ओकिनावा द्वीप पर नाहा हवाई अड्डे और क्यूशू द्वीप के दक्षिणी हिस्से में कागोशिमा को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली उड़ानों के रद्द होने की वजह से पर्यटकों भी परेशानी उठानी पड़ रही है. ओकिनावा और क्षेत्र के अन्य द्वीपों के लिए सैकड़ों उड़ानें रद्द होने से क्षेत्र के उष्णकटिबंधीय समुद्र तट रिसॉर्ट्स में छुट्टियां मना रहे हजारों पर्यटक फंस गए हैं. उड़ानों के रद्द होने से करीब 65,000 से अधिक यात्री प्रभावित हुए हैं.
जापानी मौसम एजेंसी के मुताबिक बहुत शक्तिशाली टाइफून खानून 180 किलोमीटर (112 मील) प्रति घंटे की अधिकतम हवा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. उधर, ओकिनावा की बिजली कंपनी का कहना है कि टाइफून की वजह से कुल 220,580 घर ( क्षेत्र के घरों का करीब 35 फीसदी हिस्सा) बुधवार सुबह से बिना बिजली के रह रहा है. वहीं, फायर एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के अनुसार, ओकिनावा और कागोशिमा क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में रह रहे लोगों को लगातार वहां से निकलने की चेतावनी दी जा रही है. इन क्षेत्रों में करीब 690,000 से अधिक निवासी रहते हैं जिनसे सुरक्षित जगहों पर जाने का आग्रह किया गया है.
एजेंसी ने कहा कि ओकिनावा में कुल 11 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने बताया कि मंगलवार शाम को एक ढहे हुए गैराज के नीचे फंसने से एक 90 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. ऐसा माना जा रहा है कि संभवतः तेज हवाएं इसका कारण थीं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने ओकिनावा के मुख्य द्वीप के कुछ हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी है.
जेएमए के अनुसार, तूफान 2300 GMT पर ओकिनावा के सुदूर कुमेजिमा द्वीप से लगभग 70 किलोमीटर दक्षिण में था और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा था. सप्ताह के आखिर तक इसके पूर्वी चीन को पार करने की उम्मीद थी.
एनएचके के अनुसार, बुधवार को 510 से अधिक उड़ानों के रद्द होने की वजह से 65,000 से अधिक यात्री प्रभावित हुए हैं. वहीं, मंगलवार को पर्यटकों के घर वापस जाने को लेकर मुख्य नाहा हवाई अड्डे पर लंबी कतारें लग गईं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved