बीजिंग । चीन (China) में कोरोना (Corona) से हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. चीन लगातार कोविड (covid) से जुड़े आंकड़े और जानकारी छिपाने के लिए नए नए पैंतरे चल रहा है. चीन का दावा है कि वहां पिछले 6 दिन से कोरोना से किसी की मौत (Death) नहीं हुई है. लेकिन चीन से जो वीडियो (Video) सामने आ रहे हैं, वे कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं.
ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने चीन के शंघाई शहर का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें शंघाई के अस्पताल में शवों के ढेर नजर आ रहे हैं. उनके मुताबिक, ये वीडियो 24 दिसंबर का है. इतना ही नहीं जेंग ने एक वीडियो अनसन शहर का भी शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से चीन में फ्यूनरल होम फुल हो गए हैं. अंतिम संस्कार के लिए लंबी वेटिंग है. कोरोना के लगातार हो रहीं मौतें के चलते फ्यूनरल होम की पार्किंग में शवों को रखा जा रहा है.
Dec 24, a hospital in #Shanghai.#chinacovid #ChinaCovidCases #ChinaCovidSurge #ChinaCovidDeaths #ChinaCovidNightmare #COVID #COVID19 #ZeroCovid #CCPVirus #CCP #China #CCPChina pic.twitter.com/MLC9NxoZNs
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng (@jenniferzeng97) December 27, 2022
श्मशान घाटों में चल रहीं भर्तियां
कोरोना का कहर शंघाई शहर में भी जारी है. यहां कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं कोरोना के चलते काफी लोगों की जान भी जा रही है. ऐसे में शंघाई के श्मशान घाटों में भर्तियां चल रही हैं. लोग जो शव उठा सकें, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इतना ही नहीं जो लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें वरीयता दी जा रही है.
1. #Shanghai Seaside Cemetery (上海滨海古园) is trying to recruit the following personnel: people to can pick up & transport bodies, and people who can assist with this. People who can deal with WeChat requests regarding body pick-up services are also urgently needed as… pic.twitter.com/mjDZ4QfKjj
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng (@jenniferzeng97) December 28, 2022
जानकारी छिपाने की हर कोशिश कर रहा चीन
कोरोना से जुड़े मौत के आंकड़े दुनिया के सामने न आएं, चीन इसकी पुरजोर कोशिश में जुटा है. लोगों को उनके परिजनों के शव अस्पताल से तभी दिए जा रहे हैं, जब वे एक फॉर्म पर साइन कर रहे हैं. इसमें लोगों को यह लिखकर देना पड़ रहा है कि उनके परिजनों की मौत कोरोना से नहीं हुई. कोई भी गलत दावा होता है, तो उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं.
1. The sign on the window says, "I guarantee that the deceased XXX did not die of #COVID, and I will be fully responsible for any false claim(s)."
Obviously, this is a "template/sample" for people to copy & sign if they want to get the bodies of their families cremated. pic.twitter.com/9jME3T7HCY— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng (@jenniferzeng97) December 27, 2022
इन सबके बीच बीजिंग के फ्यूनरल होम को भेजे गए नोटिस की कॉपी सामने आई है. इसमें लिखा है कि फ्यूनरल होम का कोई भी कर्मचारी किसी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देने पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही कोई भी डाटा शेयर करने की भी मनाही की गई है.
“This is Anshan City, #Liaoning Province. They all say [this] doesn't kill people, see how many have died. Full of people. Mortuaries are all full. The underground garage was temporarily converted into one. See how many. I am not exaggerating.”#chinacovid #ChinaCovidCases #China pic.twitter.com/BXTHADJwKt
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng (@jenniferzeng97) December 27, 2022
चीन में 20 दिन में 25 करोड़ केस- रिपोर्ट
चीन में कोरोना से हाहाकार मचा है. यहां पिछले 20 दिन में 25 करोड़ (250 मिलियन) लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात का खुलासा सरकारी दस्तावेजों के लीक होने के बाद हुआ है.रेडियो फ्री एशिया ने सोशल मीडिया पर चल रहे दस्तावेजों का हवाला दिया है और कहा- महीने के पहले सप्ताह में ‘जीरो-कोविड पॉलिसी’ में छूट देने के बाद हालात भयावह हुए हैं और सिर्फ 20 दिन में ही पूरे चीन में करीब 250 मिलियन लोग कोविड-19 से प्रभावित हो गए हैं.
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की एक बैठक में संक्रमण से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए गए थे. ये बैठक सिर्फ 20 मिनट तक ही चली और अब इसके दस्तावेज लीक हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक एक से 20 दिसंबर के बीच 24.8 करोड़ लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए, जो चीन की आबादी का 17.65 फीसदी हैं.
तबाही के बीच चीन ने हटाई पाबंदियां
चीन में कोरोना से जारी तबाही के बीच कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं. चीन ने 8 जनवरी से विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन से छूट देने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं चीन अपने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर भी खोलने जा रहा है. चीन में 2020 से करीब 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्वारंटीन नियमों से छूट मिलने जा रही है. इससे पहले चीन ने दिसंबर में ही विवादित कोविड पॉलिसी वापस लेने का ऐलान किया था. इसका काफी विरोध हो रहा था. चीन में कोविड पॉलिसी वापस लेने के बाद से तेजी से केस बढ़े हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved