• img-fluid

    मणिपुर में हिंसा के बीच हालात स्थिर, राज्‍य सरकार का केंद्र को पत्र; रखी बड़ी डिमांड

  • November 17, 2024

    डेस्क: मणिपुर (Manipur) में बिगड़ते हालातों के बीच सेना (Army) और सुरक्षबलों (Security Forces) का दावा है कि घाटी में हालात फिलहाल स्थिर हैं. अगले दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा (Internet Service) को बंद कर दिया गया है. हिंसा ग्रस्‍त जिलों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. इसी बीच मणिपुर सरकार की तरफ से एक पत्र केंद्र सरकार को लिखा गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ये यह अपील की गई है कि मणिपुर से तुरंत आर्म फोर्स स्‍पेशल पावर एक्‍ट यानी AFSPA को पूरी तरह से हटा दिया जाए. फिलहाल AFSPA मणिपुर के कुछ हिस्‍सों में लागू है.


    मणिपुर सरकार की तरफ से केंद्र से राज्य के छह पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में आने वाले AFSPA को हटाने की मांग की गई है. केंद्र ने इस सप्ताह की शुरुआत में हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित मणिपुर के छह पुलिस थाना क्षेत्रों में AFSPA को फिर से लागू कर दिया था. मैतेई नागरिक समाज संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था मणिपुर अखंडता पर समन्वय समिति (COCOMI) ने 24 घंटे के भीतर कुकी उग्रवादियों पर सैन्य कार्रवाई की मांग करते हुए AFSPA को तत्काल हटाने का अनरोध किया था.

    Share:

    धनुष संग लड़ाई में नयनतारा के सपोर्ट में आईं श्रुति हासन, 8 और एक्ट्रेस ने भी किया रिएक्ट

    Sun Nov 17 , 2024
    मुंबई: धनुष (Dhanush) के साथ काम कर चुकीं श्रुति हासन (Shruti Haasan) और ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya Rajesh) जैसी कई तमिल एक्ट्रेस ने नयनतारा (Nayanthara) के ओपन लेटर (Open Latter) पर रिएक्ट किया है. शनिवार को नयनतारा ने धनुष को खरी-खोटी सुनाकर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी. उन्होंने कहा कि धनुष ने उनकी अपकमिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved