• img-fluid

    महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर, डूबी सड़कें, ब्रिज तक बहे, बचाव के लिए उतरी सेना

  • July 25, 2024

    मुंबई: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर (Situation is serious due to torrential rain and flood) हैं. बड़ा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में दिख रहा है. मुंबई, पुणे, ठाणे, पालघर (Mumbai, Pune, Thane, Palghar) सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश जारी है. इसके चलते सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक पानी से लबालब हो चुके हैं. इसके कारण, यातायात जाम हो गया है और उड़ान और ट्रेन संचालन में देरी हो रही है. लगातार बारिश के कारण कई झीलें भी उफान पर हैं. पुणे और कोल्हापुर इलाकों में स्थिति गंभीर है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं मुंबई में भी बारिश आफत बन गई है. यहां जुलाई में अब तक की दूसरी सबसे अधिक बारिश हुई है और कुल मिलाकर 150 सेमी से अधिक बारिश हुई है.

    पुणे में तो आज गुरुवार को 70 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. रिहायशी इलाके में पानी भरने के बाद सभी लोग फंसे हुए थे. दमकल विभाग को खबर लगी तो टीम ने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर नाव के सहारे बचाव अभियान चलाया. लगीं पुणे के एकता नगर में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. पुणे का एकता नगर पानी में डूबा हुआ है. रातभर से यहां हालात खराब हैं. लाइट और पानी भी नहीं है. अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.

    पुणे में लोगों की मुसीबत ये है कि उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. जबकि घर में बिजली-पानी तक नहीं है. और अगर लोग बाहर निकलते हैं तो हालात बेहद खराब है. यहां सड़कों-गलियों में खड़ी गाड़ियां डूबी हुई हैं. पुणे में 15 रिहाइशी कॉलोनियां डूब चुकी हैं. करंट से 3 मौत हो चुकी है और स्थिति के मद्देनजर सभी स्कूल बंद करने का फैसला किया गया. पुणे में रिहाइशी कॉलोनियों में जलभराव इतने बड़े पैमाने पर हुआ है कि कम से कम 15 कॉलोनियों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सड़कें, गलियां, घर सब कुछ बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. उसी से गुजरकर लोग कहीं आने जाने के लिए मजबूर हैं.


    सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बुजुर्गों को हो रही है. पुणे में प्रभावित लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए भारतीय सेना की कई टुकड़ियां लगाई गई हैं. अब तक लगभग 400 लोगों को निकाला जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित सिंहगढ़ रोड इलाके में सेना की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा, राहत अभियान चलाने के लिए एनडीआरएफ, दमकल विभाग के साथ-साथ जिला और शहर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठों की टीमों को भी लगाया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो बारिश से प्रभावित लोगों को हवाई मार्ग से पुणे ले जाया जाएगा.

    पुणे के बवधान इलाके की सड़कें नाले में तब्दील हो चुकी हैं. शहर में कुदरत के कहर की दूसरी बानगी डूब चुके भिड़े ब्रिज की तस्वीरें बयां कर रही हैं. बारिश और बाढ़ के पानी में डूबे पुणे की ड्रोन तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. बेहिसाब हुई बारिश के बाद बाढ़ का पानी मेट्रो स्टेशन में भी घुस चुका है. भिड़े ब्रिज डूब चुका है. सड़कें-कॉलोनियां, सब जगह पानी-पानी नजर आ रहा है. एपीएमसी मार्केट पानी में लबालब है. वहीं मुथा नदी के किनारे ओमकारेश्वर मंदिर तकरीबन डूब चुका है. बता दें कि पुणे शहर ही नहीं, जिले के पिंपरी-चिंचवड़, मावल और लोनावला इलाकों में भी मूसलाधार बारिश ने ऐसे हालत पैदा कर दिए हैं, जिसे देखकर लगता है मानों एक साथ आसमान ही फट पड़ा हो. इसी जबरदस्त बारिश के कारण मलवली इलाके के एक बंगले में 20 से अधिक पर्यटक फंस गए थे. बहुत मुश्किल से गले तक पानी में जाकर शिवदुर्ग बचाव दल ने पर्यटकों को बाहर निकाला.

    डैम को ओवरफ्लो से बचाने के लिए 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा है. सिंहगड रोड पानी में डूबा हुआ है. निगम कर्मी पानी निकासी के लिए जुटे हुए हैं. बारिश के बाद बिगड़ते हालात को देखते हुए डिप्टी सीएम और प्रभारी मंत्री अजित पवार लगातार बैठकें कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने बाढ़ के हालात को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. राहत बचाव तेज किया जा रहा है. महाराष्ट्र के अंबरनाथ स्थित 960 साल पुराने शिव मंदिर के भीतर भी बारिश का पानी भर गया है. इससे मंदिर में मौजूद मूर्ति और शिवलिंग डूब गए हैं. दरअसल, वालधुनी नदी शिव मंदिर के पास बहती है. भारी बारिश के कारण उसका जल प्रवाह भी बढ़ गया है. अंबरनाथ तालुका में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है और इसके कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. अगर बारिश जारी रही तो शहर में बाढ़ आने की संभावना है.

    एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों को सूचित किया गया है कि भारी बारिश के कारण मुंबई जाने वाली उनकी कुछ उड़ानें लेट हो गई हैं और उनका मार्ग बदल दिया गया है. एयर इंडिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मुंबई में भारी बारिश के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो रहा है और इसके परिणामस्वरूप हमारी कुछ उड़ानें रद्द हो गई हैं और उनका मार्ग बदल दिया गया है. एयर इंडिया 25 जुलाई 2024 को यात्रा के लिए पुष्टि की गई बुकिंग के लिए पूर्ण धनवापसी या एक बार की मानार्थ पुनर्निर्धारण की पेशकश कर रही है.”

    इसी तरह, इंडिगो ने भी एक्स पर एक बयान जारी किया, जिसमें यात्रियों को हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई. इंडिगो ने एक्स पर अपने बयान में कहा, “मुंबई में लगातार और भारी बारिश के कारण उड़ान शेड्यूल में समय-समय पर देरी हो रही है. हालांकि हम आपको वास्तविक समय की अपडेट देने का प्रयास करते हैं, लेकिन हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें.”

    राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने स्थिति का जायजा लिया और मुंबई, पुणे और ठाणे के संभागीय आयुक्तों और अन्य अधिकारियों से फोन पर बात की और सतर्कता बनाए रखने तथा बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए. बृहन्मुंबई नगर निगम ने भी एक्स पर एक पोस्ट में मुंबई के लोगों से अपील की कि वे शुक्रवार सुबह तक जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर मुंबई से बाहर निकलने से बचें. इसके अलावा, शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है क्योंकि मौसम विभाग ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

    Share:

    राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने की इस्तीफे की पेशकश, उपचुनाव का डर या कुछ और?

    Thu Jul 25 , 2024
    नई दिल्ली। राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (Rajasthan BJP state president CP Joshi) ने तीसरी बार इस्तीफे की पेशकश की है। विधानसभा चुनाव (assembly elections) का नतीजा आने के तुरंत बाद सीपी जोशी (CP Joshi) ने अपना इस्तीफा देने की बात कही थी, जिसको केंद्रीय नेतृत्व बीजेपी (Central leadership of BJP) ने अस्वीकार कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved