नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने कहा कि कूटनीतिक पहल की वजह से (Due to Diplomatic Initiatives) एलएसी पर हालात सुधरे हैं (Situation on LAC has Improved) । लोकसभा में चीन के मसले पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि एलएसी पर हालात सामान्य हैं । चीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी है । एलएसी पर शांति बहाली की कोशिश की जा रही है। दोनों देश सीमा विवाद को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
लोकसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “सदन जून 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़पों की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है। उसके बाद के महीनों में, हम एक ऐसी स्थिति का समाधान कर रहे थे, जिसमें न केवल पहली बार मौतें हुई थीं, बल्कि कई अन्य मौतें भी हुई थीं। 45 वर्षों में यह पहला मौका था, लेकिन यह घटनाक्रम इतना गंभीर भी था कि एलएसी के नजदीक भारी हथियारों की तैनाती करनी पड़ी। हालांकि सरकार की तत्काल प्रतिक्रिया पर्याप्त क्षमता की दृढ़ जवाबी तैनाती थी, लेकिन इसके लिए कूटनीतिक प्रयास की भी आवश्यकता थी। इन बढ़े हुए तनावों को कम करना और शांति और सौहार्द बहाल करना।
चीन के साथ हमारे संबंधों का समकालीन चरण 1988 से शुरू होता है जब यह स्पष्ट समझ थी कि चीन-भारत सीमा प्रश्न को शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण परामर्श के माध्यम से सुलझाया जाएगा। 1991 में, दोनों पक्षों ने सीमा विवाद के अंतिम समाधान तक एलएसी से लगे क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर सहमति बनी। इसके बाद 1993 में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर सहमति बनी। इसके बाद, 1996 में भारत और चीन सैन्य क्षेत्र में विश्वास-निर्माण उपायों पर सहमत हुए। 2003 में, हमने अपने संबंधों और व्यापक सहयोग के सिद्धांतों की घोषणा को अंतिम रूप दिया, जिसमें विशेष प्रतिनिधियों की नियुक्ति भी शामिल थी। 2005 में, एक प्रोटोकॉल तैयार किया गया था।
एलएसी पर विश्वास बहाली के उपायों के क्रियान्वयन के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई। साथ ही, सीमा विवाद के समाधान के लिए राजनीतिक मापदंडों और मार्गदर्शक सिद्धांतों पर सहमति बनी। 2012 में, परामर्श और समन्वय के लिए एक कार्य तंत्र WMCC की स्थापना की गई और एक साल बाद हम सीमा रक्षा सहयोग पर भी एक समझौते पर पहुँचे। इन समझौतों को याद करने का मेरा उद्देश्य शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के हमारे साझा प्रयासों की विस्तृत प्रकृति को रेखांकित करना और 2020 में इसके अभूतपूर्व व्यवधान के निहितार्थ की गंभीरता पर जोर देना है। हमारे समग्र रिश्ते।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved