img-fluid

जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर में स्थिति शांत, लेकिन तनावपूर्ण

May 29, 2023


इंफाल । जातीय संघर्ष से प्रभावित (Affected by Ethnic Conflict) मणिपुर में (In Manipur) स्थिति शांत, लेकिन तनावपूर्ण है (Situation Calm but Tense) । अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान तीन और लोगों के दम तोड़ने के बाद, एक दिन पहले हुई झड़पों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को पांच हो गई।


एक अधिकारी ने बताया कि इंफाल घाटी और आसपास के जिलों में सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों का तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि सेना के अभियान का मकसद हथियारों के अवैध जखीरे को खोजना तथा जब्त करना है। पुलिस ने रविवार को बताया था कि लोगों पर गोलीबारी और उग्रवादियों व सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोग मारे गए और 12 घायल हो गए। इस बीच भारतीय सेना ने कहा कि कल इंफाल पूर्वी जिले के न्यू चेकॉन क्षेत्र से मैगजीन के साथ एक इंसास राइफल, 5.56 मिमी गोला बारूद के साठ राउंड, एक चीनी हथगोला और एक डेटोनेटर के साथ तीन उपद्रवियों को पकड़ा गया है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार को कहा था कि सुरक्षा बलों ने राज्य में शांति कायम करने के लिए अभियान शुरू करने के बाद से मकानों में आगजनी और लोगों पर गोलीबारी करने में शामिल हथियारों से लैस करीब 40 उग्रवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि ताजा संघर्ष तब शुरू हुआ जब सेना ने शांति कायम करने के लिए समुदायों को हथियारों से मुक्त करने को लेकर तलाशी अभियान शुरू किया।

मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के आयोजन के बाद से मणिपुर में जातीय झड़पों में 75 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और ये मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। आदिवासियों- नगा और कुकी की आबादी 40 प्रतिशत है और ये पर्वतीय जिलों में रहते हैं।

Share:

चीतों की मौत को लेकर CM शिवराज ने दिया बड़ा बयान, कहा- चीते के बच्चों का...

Mon May 29 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीता प्रोजेक्ट के तहत साउथ अफ्रीकन (South African) चीते लाए गए थे. अब तक 6 चीतों ने दम तोड़ दिया है, जिसे लेकर सोमवार को CM शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने बताया कि चीते के बच्चों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved