नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार बुधवार को देश का आम बजट पेश कर रही है, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्णकालिक बजट है। 2024 के चुनाव से पहले 2023 में देश के 9 बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। कहीं न कहीं ये आम बजट राज्यों में होने वाले चुनाव की दिशा को भी तय करेगा, ऐसे में माना जा रहा कि मोदी सरकार के बजट का फोकस चुनावी राज्यों पर हो सकता है, जहां के लिए सरकार अपना खजाना खोल सकती है।
सरकार के शुरुआती 5 बड़े एलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स का गठन जल्द किया जायेगा. India@100 के जरिए देश को दुनियाभर में मजबूत किया जाएगा. ग्रामीण महिलाओं के लिए 81 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप को मदद मिली, जिन्हें और बढ़ाया जाएगा. पीएम विश्व कर्मा कौशल सम्मान, क्राफ्ट और टेड्रिशन काम करने वाले लोगों को आर्ट औऱ हेंडिक्राफ्ट में योगदान दिया गया. जो आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इसके जरिए न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट दिया गया, बल्कि उन्हें टेक्निकल स्किल सुधारने पर जोर दिया गया और उन्हें सोशल सिक्योरिटी प्रदान की गई हैं
देश के लोगों की आय बढ़ी
वित्त मंत्री ने कहा कि बीते सालों में भारत के लोगों की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है. प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपये सालाना हो गई है. भारतीय अर्थव्यवस्ता पहले के मुकाबले ज्यादा संगठित हो गई है. इसका असर लोगों के रहन सहन पर दिख रहा है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने गिनाई उपलब्धियां
सरकार ने 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगवाईं हैं और 44.6 करोड़ लोगों को पीएम सुरक्षा और पीएम जीवन ज्योति योजना से मिला है. पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है. सरकार जन भागीदारी के तहत सबका साथ, सबका विकास के जरिए आगे बढ़ी है. 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया गया है जो छोटी बात नहीं है.
रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर
मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी दर 7 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है. सरकार का खास जोर है कि रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकें. भारत की ओर से G20 की अध्यक्षता बड़ा अवसर है और ये भारत की ताकत को दिखाता है.
आजादी के अमृतकाल का ये पहला बजट
वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के अमृतकाल का ये पहला बजट है. हमने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है. खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है. दुनिया में सुस्ती के बावजूद हमारी मौजूदा ग्रोथ का अनुमान 7 प्रतिशत के आसपास बरकरार है और चैलेंजिंग समय में भारत तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है. दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की है और यह बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव ने देश को नए मुकाम पर पहुंचाया है और दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना है.
वित्त मंत्री ने बजट भाषण शुरू किया
दुनिया ने माना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता हुआ सितारा है. ये माना जा रहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से ग्रोथ हासिल करेगी जो विश्व की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा है.- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का बजट भाषण शुरू हुआ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने संसद में बजट भाषण शुरू कर दिया है और वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है. इसी के साथ सभी के सामने देश का आर्थिक लेखाजोखा आना शुरू हो रहा है.
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी बोले
संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट होगा, ये गरीबों के लिए, मिडिल क्लास के लिए बेहतर करने वाला बजट होगा। इसके अलावा राजनाथ सिंह भी पहले कह चुके हैं कि अच्छा बजट आएगा। देश का बजट पेश होने में केवल अब 10 मिनट का वक्त बाकी है, ठीक 10 मिनट बाद संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद वित्त मंत्री संसद में बजट भाषण शुरू करेंगी।
बजट की कॉपी संसद भवन पहुंची
Delhi | #Budget copies brought to Parliament, ahead of Budget presentation at 11am pic.twitter.com/dAF2M0QEUk
— ANI (@ANI) February 1, 2023
आम बजट 2023: बजट के बाद कांग्रेस की ओर से PC करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बजट के बाद पार्टी की तरफ से पीसी करेंगे. उन्होंने कहा कि बजट देखने के बाद यह कैसा रहता है और किस तरह का होना चाहिए था देखते हैं. बजट के बाद हम पार्टी की तरफ से रिएक्ट कर सकते हैं, अभी कुछ कहना सही नहीं है.
लगातार 5 बजट पेश करने वाली छठी वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में लगातार पांच बजट पेश करने वाली छठी वित्त मंत्री हैं, वह दिग्गजों की चुनिंदा लीग में शामिल हुई हैं. जिन अन्य वित्त मंत्रियों ने लगातार 5 बजट पेश किए हैं उनमें अरुण जेटली, पी चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह और मोरारजी देसाई शामिल हैं.
2014-15 में 80C के तहत छूट की सीमा बढ़ाई गई थी
आखिरी बार 2014 में सरकार ने टैक्स फ्री इनकम और सेक्शन 80C की लिमिट बढ़ाई थी। पिछली बार फाइनेंशियल इयर 2014-15 में इस सीमा को एक लाख रुपए से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए किया गया था। उसके बाद से इसकी सीमा नहीं बदली गई। उम्मीद है कि 2024 के आम चुनावों के पहले सरकार कार 80C की लिमिट बढ़ाकर करदाताओं को खुश कर सकती है।
बजट में दिख सकती है आत्मनिर्भर भारत की झलक
इस बार के बजट में आत्मनिर्भर भारत मुहिम को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई बड़े ऐलान कर सकती है। इन ऐलानों का मकसद देश और देश की जनता को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ पर सरकार अपना फोकस बढ़ा सकती है। इसका मकसद आम आदमी और इकोनॉमी को राहत देना है। अनुमान है कि सरकार ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने के लिए बजट में जिला स्तर पर एक्सपोर्ट हब बनाने का ऐलान कर सकती है। इसके लिए करीब साढ़े 4 हजार से लेकर 5 हजार करोड़ रुपए तक के फंड का ऐलान किया जा सकता है।
खबर लगातार अपडेट हो रही है…
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved