– वित्त मंत्री 10 से 16 अप्रैल तक अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रहेंगी
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) 10 अप्रैल से अमेरिका के आधिकारिक दौरे (official tour of america) पर रहेंगी। सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF)) और विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी) (World Bank Group (WBG)) की सालाना स्प्रिंग बैठक में भाग लेने के लिए आज रात अमेरिका के लिए रवाना होंगी।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 10 से 16 अप्रैल तक अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह डब्ल्यूबीजी और आईएमएफ की बैठकों में भाग लेंगी। वित्त मंत्री आधिकारिक अमेरिकी दौरे के दौरान कई देशों के साथ निवेशकों और द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठकों में भी भाग लेंगी।
बयान के मुताबिक सीतारमण वाशिंगटन डीसी में डब्ल्यूबीजी और आईएमएफ मुख्यालय में 2023 स्प्रिंग मीटिंग में भाग लेने के अलावा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ द्विपक्षीय जुड़ाव के साथ-साथ वैश्विक व्यापार जगत के नेताओं और निवेशकों के साथ गोलमेज बैठकों में भी शामिल होंगी। वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीतारमण और आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved