img-fluid

बजट पर सुझावों के लिए राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ 25 नवंबर को बैठक करेंगी सीतारमण

November 22, 2022

– सीतारमण बजट को लेकर विचार-विमर्श करने के बाद वित्त मंत्रियों के सुझाव लेंगी

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) अगामी वित्त वर्ष 2023-24 के बजट (Budget for the upcoming financial year 2023-24) को लेकर राज्यों के वित्त मंत्रियों (state finance ministers) के साथ 25 नवंबर को बैठक करेंगी। सीतारमण राज्यों के वित्त मंत्रियों से बजट को लेकर विचार-विमर्श करने के बाद उनके सुझाव लेंगी।


इससे पहले सीतारमण ने सोमवार को बजट पूर्व पहली बैठक की शुरुआत की। वित्त मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योग, बुनियादी ढांचे और जलवायु परिवर्तन क्षेत्र के हितधारकों के समूहों के साथ विचार-विमर्श किया। वित्त मंत्री बजट पूर्व बैठक के अगले क्रम में 22 नवंबर को कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण उद्योग के लोगों, वित्तीय क्षेत्र एवं पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी।

अगले वित्त वर्ष के सालाना बजट तैयार करने की औपचारिक प्रक्रिया 24 अक्टूबर से शुरू हो गई है। निर्मला सीतारमण के साथ राज्यों के वित्त मंत्रियों की बैठक इसी क्रम में बुलाई गई है। वित्त वर्ष 2023-24 का बजट वित्त मंत्री सीतारमण एक फरवरी को संसद में पेश करेंगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना का एक भी नया मामला नहीं

Tue Nov 22 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना का एक भी नया मामला (Not a single new case of corona has been reported in last 24 hours) सामने नहीं आया है, जबकि दो मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राहत की बात यह भी है कि राज्य में लगातार 19वें दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved