नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) स्थित गिफ्ट सिटी में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) (International Financial Services Center – IFSC)) के कामकाज की समीक्षा की।
वित्त मंत्रालय ने जारी बयान में बताया कि सीतारमण की अध्यक्षता में यहां आईएफएससी के विकास पर वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिवों की टीम के साथ एक समीक्षा बैठक की गई। इस समीक्षा बैठक में वित्त मंत्री ने गिफ्ट सिटी को एक प्रमुख वित्तीय केंद्र के रूप में उभारने के लिए सभी हितधारकों से पहचाने गए मार्गों को समर्थन करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि यह वैश्विक स्तर पर अपने समकालीनों के बीच सर्वश्रेष्ठ के रूप में खड़ा हो सके।
गुजरात सरकार के सहयोग से गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) द्वारा आयोजित बैठक में राज्य के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री कनुभाई देसाई, राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस समीक्षा बैठक में सभी भारतीय वित्तीय क्षेत्र के नियामकों ने भाग लिया। इसके अलावा गुजरात के दौर पर गांधीनगर पर पहुंची वित्त मंत्री ने जी-20 देशों के वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्रियों की संयुक्त बैठक में हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि गुजरात के गांधीनगर में स्थित इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) भारत का पहला और एकमात्र अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) है, जहां बैंकों, स्टॉक एक्सचेंजों और वित्तीय सेवा फर्मों ने अपने वैश्विक परिचालन स्थापित किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved