img-fluid

सीतारमण ने मिलीं अमेरिकी वाणिज्य मंत्री, द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की

March 10, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संयुक्त राज्य अमेरिका के वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो (United States Secretary of Commerce Gina Raimondo) से यहां मुलाकात की। इस दौरान भारत की जी-20 प्राथमिकताओं (G-20 Priorities), आपसी हित के अन्य प्रमुख मुद्दों निवेश और व्यापार को बढ़ावा (investment and trade promotion) देने के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।


वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने अपने ट्विट में बताया कि सीतारमण और रायमोंडो ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत आर्थिक और वित्तीय संबंधों पर केंद्रित ठोस और बहुआयामी संबंधों पर चर्चा हुई है। रायमोंडो 10 मार्च को भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता और भारत-अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक के लिए चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस बैठक में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की जाएगी, जिससे दोनों देशों के बीच नए व्यापार और निवेश के अवसरों खुलेंगे।

रायमोंडो ने भारतीय नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि भारत के साथ हमारी साझेदारी सबसे महत्वपूर्ण है। अमेरिका-भारत अपने आर्थिक संबंधों का विस्तार करने के लिए एक वास्तविक अवसर साझा करते हैं। हमने भारतीय मंत्रियों के साथ उत्कृष्ट और सार्थक चर्चा की है। दरअसल, अमेरिका की वाणिज्य मंत्री इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात कर चुकी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र : खड़े कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार बाइक, चार की मौत

Fri Mar 10 , 2023
गुना (Guna)। जिले के म्याना थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित (speed bike uncontrolled) होकर सड़क किनारे खड़े कंटेनर (roadside container) से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दंपति सहित चार लोगों की मौत (Four people including bike rider couple died) हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved