मुंबई: कृति सेनन और प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने शुरुआती दौर से ही विवादों में घिरी हुई. पहली बार फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से अब जब फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं फिल्म के सीन और बैकग्राउंड पर सवाल उठना जारी है. इसके अलावा फिल्म को प्रमोशन के दौरान भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब रामायण की सीता अका दीपिका चिखलिया ने भी फिल्म के सीन्स को लेकर मेकर्स पर निशाना साधा है.
‘सीताहरण का गलत इंटरप्रीटेशन दिखाया गया’
दीपिका चिखलिया ने फिल्म का टीजर सामने आने के बाद कुछ सीन्स के क्लियर न होने की बात कही है. उन्होंने कहा, ‘ट्रेलर में मेकर्स ने ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया है. कृति सेनन(सीता) भिक्षा देने बाहर आती हैं और जोरदार लाइटनिंग होने लगती है और सीता रावण के पीछे-पीछे चल देती हैं. ये गलत इंटरप्रीटेशन पता नहीं क्या हो रहा है, समझ नहीं आ रहा है. मुझे ट्रेलर से कुछ क्लियैरिटी नहीं मिल पा रही है.’
‘ट्रेलर VFX से ओवर लोडेड है’
दीपिका का कहना है कि ट्रेलर से उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. हालांकि दीपिका ने ये भी कहा कि सही रिव्यू तो फिल्म रिलीज के बाद ही दिया जा सकता है. आदिपुरुष के बारे में बात करते हुए दीपिका ने ट्रेलर के वीएफएक्स से लोडेड होने की बात भी कही है. उनका कहना है कि ओवर वीएफएक्स की वजह से इमोशन्स की कमी दिखाई दे रही है जबकि रामायण और महाभारत जैसी कहानियों में भरपूर इमोशन होता है.’
कहानी में इमोशन्स की कमी?
दीपिका ने कहा, ‘चाहें रामायण हो या महाभारत, इस तरह की कहानियों में लोग किरदारों को हमेशा इमोशनल लेवल पर जज करते हैं. इसलिए उसमें इमोशन पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि अगर इमोशन पर ध्यान नहीं देंगे तो काम नहीं चलेगा.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved