अयोध्या (Ayodhya)। टीवी (TV) के फेमस शो ‘रामाणय’ (‘Ramanaya’) में दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने माता सीता का किरदार जितनी सादगी और सरलता से निभाया है, उन्होंने दर्शकों के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है. वह इस शो से आज तक जुड़ी हुई हैं. वह खुद को राममय मानती हैं. ऐसे में आज उनके लिए भी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन एक ऐतिसाहिक पल है. वह इस पल को लेकर काफी इमोशनल हैं.
दीपिका चिखलिया ने टीवी शो ‘रामायण’ में माता सीता का यादगार रोल निभाया था. आगे रामायण शो में सीता का रोल निभाने पर दीपिका चिखलिया ने कहा, वह कभी ग्लैमरस रोल नहीं करना चाहती थी. वह बस ऐसे रोल करना चाहती थीं, जिससे उन्हें थोड़ी इज्जत मिल सके. उन्हें ये सौभाग्य सीता मां का रोल निभाने के बाद मिला. आगे उन्होंने कहा कि एक बार 90 साल की बुजुर्ग ने मेरे पैर छुए. मैंने मना किया तो कहतीं- हिंदुस्तान की करोड़ों लड़कियां हैं उनमें से सीता के रोल में भगवान ने तुम्हें चुना. महिला की ये बात सुनकर दीपिका काफी भावुक हो गई थी. इ
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved