img-fluid

सुशांत राजपूत की पूर्व मैनेजर की मौत के मामले की जांच करेगी SIT

December 13, 2023

मुंबई (Mumbai)। पुलिस ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है. इस बाबत जानकारी एक अधिकारी ने दी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में कहा कि इस सिलसिले में पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं.

राज्य के गृह विभाग का प्रभार भी संभाल रहे फडणवीस से जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि क्या सालियान मामले में एसआईटी गठित की गई है. उन्होंने कहा, ”पिछले साल राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में, विधानसभा में (एसआईटी गठित करने की) मांग उठी थी. सरकार ने कहा था कि साक्ष्यों की पड़ताल की जाएगी और पुलिस विभाग को निर्देश दिए जाएंगे.”

[relopst]
‘डीसीपी करेंगे SIT जांच की न‍िगरानी’
मुंबई में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ”मलवानी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी अधव मामले की जांच करेंगे और पुलिस उपायुक्त अजय बंसल जांच की निगरानी करेंगे.”

मैनेजर के कथ‍ित सुसाइड के बाद म‍िला था सुशांत का शव
सालियान (28) ने आठ जून 2020 को एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इसके कुछ ही दिन बाद, सुशांत (34) का शव मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटका मिला था.

दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें अपनी बेटी की मौत के मामले में किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच पर भी पूरी तरह से संतोष जताया था.

एसआईटी के गठन पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी दबाव बनाने के इस तरह के हथकंडों के आगे नहीं झुकेगी.
‘संजय राउत का बीजेपी पर न‍िशाना’
राउत ने आरोप लगाया क‍ि केंद्र और राज्य सरकार राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने की फैक्टरी है. मौजूदा शासन का समय विपक्षी नेताओं के खिलाफ एसआईटी गठित करने पर ही बीता है.

Share:

'जमीन में खजाना गड़ा है...' सीरियल किलर ने झांसा देकर 11 लोगों का किया कत्ल

Wed Dec 13 , 2023
हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने एक बेहद शातिर सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जो खुद को रियल एस्टेट एजेंट और खजाना खोजी (Treasure Hunter) बताकर लोगों को झांसे में लेता और फिर उनका कत्ल कर देता था. पुलिस ने मुताबिक, 2020 के बाद से अब तक उसने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved