नई दिल्ली। बिहार के दरभंगा (Darbhanga of Bihar) में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) के पिता जीतन सहनी हत्याकांड (jeetan sahni murder case) की जांच एसआईटी कर रही है। बिहार की ‘लेडी सिंघम’ एसपी काम्या मिश्रा की अगुवाई में एसआईटी की टीम इस केस को सुलझाने में जुटी है। हाईप्रोफाइल मर्डर केस में टीम को पहली सफलता मिली और उन्होंने 2 और संदिग्धों को उठाया है। एसआईटी के हाथ सीसीटीवी लग गया, जिसमें संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं।
जीतन सहनी मर्डर केस में एसआईटी ने दो और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। इससे पहले पुलिस ने 2 लोगों को पकड़ा था। एसआईटी की टीम चारों संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जब्त किए गए सीसीटीवी से संदिग्ध आरोपियों की तस्वीरें मिली हैं, उनकी पहचान भी हो गई है, जिनमें से दो संदिग्ध को एसआईटी ने पकड़ा है। टीम सीसीटीवी में दिखाई दे रहे अन्य संदिग्ध आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
दरभंगा हत्याकांड मामले में एसटीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मोबाइल डाटा डंप किया। इसके तहत यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त कितने मोबाइल फोन एक्टिव थे और किसने कहां फोन लगाकर बातचीत की थी। बिहार पुलिस के साथ एसआईटी की टीम हत्यारों की तलाश में जुटी है। कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इससे पहले दरभंगा के डीआईजी बाबू राम ने कहा था कि एक से अधिक हत्यारों ने जीतन सहनी हत्याकांड को अंजाम दिया है। घर के अंदर मेज में तीन ग्लास और कुछ कागज थे, जिससे पता चलता है कि हत्यारों की संख्या एक से ज्यादा है। एक ग्लास में पेय पदार्थ भी था, जिसकी जांच चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved