• img-fluid

    समय पर ऑफिस बैठें, नहीं तो नौकरी छोड़ें अफसर

  • September 26, 2021

    • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दी हिदायत

    भोपाल। प्रदेश में निरंकुश होती नौकरशाही इन दिनों नेताओं के निशाने पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Uma Bharti, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की चेतावनी के बाद अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने भी लापरवाह अफसरों को हिदायत दे डाली है। शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र खजुराहो में एक कार्यक्रम में अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि अधिकारी कार्यालय में समय पर बैठें और जनता के काम करें। नहीं तो फिर नौकरी छोड़ देंं। प्रदेश में इस तरह से नहीं चलेगा।



    वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि अफसर इतने बेलगाम नहीं हो सकते कि शाम को 5 और 6 बजे ऑफिस (Office) में आकर बैठेंगे, ये नहीं चलेगा। यहां के गरीब लोगों को आपकी जरूरत पड़ती है, ऑफिस (Office) में समय पर बैठिए वरना कार्रवाई होगी। शर्मा ने कहा कि अफसर ठीक से सुन लें जनता के लिए ऑफिस में टाइम पर बैठना पड़ेगा नहीं तो मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा। शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि चाहें एसडीएम हो या कलेक्टर हो, यहां की गरीब जनता के लिए टाइम पर बैठना जरूरी है। लोगों को जरुरत पड़ती है, लोग घूमते हैं और अधिकारी शाम को ऑफिस में आकर बैठता है। मैं खुद इस पर ऑफिशियली (Officially) लिखूंगा।

    सीएम भी कस चुके हैं तंज
    इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नौकरशाही की कार्यप्रणाली पर तंज कस चुके हैं। उन्होंने 22 सितंबर को बैठक में कहा कि ‘अगर मंत्रालय में बैठ जाओ तो यहां तो रंगीन पिक्चर खींच दी जाती है, महाराज सब आनंद ही आनंद है। लेकिन फील्ड में जाओ तो जनता से मिलकर पता चलता है कि कहां तक आनंद पहुंचा। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी ब्यूरोक्रेसी को लेकर बयान दिया था। बतौर उमा ब्यूरोक्रेसी चप्पल उठाने के लिए होती है। हालंाकि बाद में उमा ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर दिए गए इस बयान पर खेद जताया और ब्यूराक्रेसी को लेकर अपने अनुभव साझा किए।

    बड़े अफसरों पर नहीं होती कार्रवाई
    दरअसल, मंत्रालय में आला अधिकारी सरकार को रंगीन पिक्चर दिखाते हैं। जबकि फील्ड में छोटे अधिकारी रहते हैं। सरकार रंगीन पिक्चर दिखाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है। जबकि फील्ड में जनता के वाहवाही लूटने के लिए छोटे अफसरों को मंच से निलंबित करने का ऐलान कर दिया जाता है।

    Share:

    बेटे ने बनाई मां की ऐसी तस्वीर, सैकड़ों लोगों के सामने शर्म से पानी-पानी हुई महिला

    Sun Sep 26 , 2021
    डेस्क: मां (Mother) के लिए बहुत गर्व की बात होती है जब उसके नन्‍हे-मुन्‍ने बच्‍चे (Kids) उनके लिए कार्ड (Card) बनाएं या ड्रॉइंग (Drawing) बनाएं. लेकिन एक मां के लिए अपने बेटे की बनाई ऐसी ही ड्रॉइंग शर्म का मामला बन गई. नर्सरी (Nursary) में पढ़ने वाले इस बच्‍चे ने न केवल अपनी मां की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved