लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi govt.) ने लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Khiri case) की जांच करने वाले एसआईटी का नेतृत्व कर रहे (SIT chief) उपेंद्र अग्रवाल और 5 अन्य आईपीएस अधिकारियों (5 other IPS officers) का तबादला कर दिया (Transferred) है।
अभी तक डीजीपी मुख्यालय से जुड़े रहे अग्रवाल को डीआईजी देवीपाटन रेंज भेजा गया है। हालांकि, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने कहा कि उपेंद्र अग्रवाल एसआईटी के प्रमुख बने रहेंगे।शुक्रवार को ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में तीन इंस्पेक्टर जनरल रैंक के और तीन डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल रैंक के हैं।
राज्य सरकार द्वारा लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था, जिसमें चार किसानों सहित आठ लोग मारे गए थे।
अन्य का तबादला डीआईजी देवीपाटन, राकेश सिंह को उसी पद पर प्रयागराज में स्थानांतरित किया गया है, जबकि आईजी प्रयागराज के.पी. सिंह नए आईजी, अयोध्या रेंज होंगे।
अयोध्या रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) संजीव गुप्ता को डीजीपी मुख्यालय में आईजी कानून व्यवस्था और राजेश मोदक को नया आईजी बस्ती रेंज बनाया गया है। बस्ती रेंज के आईजी अनिल कुमार राय को इसी पद पर प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) में स्थानांतरित किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved