img-fluid

मप्र में तैनात होगी बहनजी की पुलिस

December 04, 2021

  • बसपा ने 3 टीआई, 4 एसआई सहित 16 जवानों को फुल ड्रेस में उतारा

भोपाल। मप्र में अब सुरक्षा के लिए बहनजी (मायावती) की पुलिस तैनात होगी। मायावती की पार्टी बसपा ने प्रदेश में खुद की पुलिस तैयार की है। सीधी में बसपा ने 3 टीआई, 4 एसआई सहित 16 जवानों को फुल ड्रेस में उतार दिया है। अब इसके लिए बसपा ने सीधी एसपी पंकज कुमावत को आवेदन देकर अपनी पुलिस मैदान में उतारने की अनुमति मांगी है। बसपा के अमले में थाना प्रभारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक हैं। अनुमति मांगने के पहले ही सीधी की सड़कों पर कंधे पर 2 से लेकर 3 स्टार वाले अधिकारी और थाना प्रभारी सड़कों पर उतर आए। इसके लिए योग्यता की जरूरत नहीं है। सिर्फ जोश ही काफी है। पुलिसवालों के कंधों पर स्टार भी नजर आने लगे हैं। हालांकि, उन्हें हथियार नहीं दिए गए हैं। वे डंडा लेकर ड्यूटी करेंगे।


डंडा लेकर चलेगी बहनजी की पुलिस
बसपा जिला अध्यक्ष रजक का कहना है कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिले में 16 लोगों की भर्ती का कहा था। सभी की भर्ती हो चुकी है। इसमें 3 टीआई और 4 टू स्टार शामिल हैं। इसमें कार्यशैली और जोश को कॉन्स्टेबल और टीआई की पोस्ट का आधार बनाया गया है। वहीं, योग्यता का कोई प्रश्न नहीं है। पुलिस ट्रेनिंग के साथ ही अभी मानदेय को लेकर कुछ फिक्स नहीं हुआ है। इन्हें हथियार नहीं दिए जाएंगे। ये डंडा लेकर सड़कों पर उतरेंगे।

कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं
पूरे मामले में एएसपी अंजूलता पटले का कहना है कि बसपा ने अपनी पुलिस बनाने को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन के जरिए सभी की नियुक्ति की मांग की गई है। उनका कहना है कि यह हमारी पार्टी की रक्षा करेगी। वास्तविकता में कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जो कोई भी राष्ट्रीय पार्टी या क्षेत्रीय पार्टी अपने लिए खुद की पुलिस की तैनाती कर दे। अगर उन्होंने नियम के विपरीत जाकर ऐसा कोई कृत्य किया है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हमारे लोगों की करेंगे रक्षा
बसपा के सीधी जिला अध्यक्ष रामखेलावन रजक ने बताया है कि हमारे साथ अत्याचार होता है। हम लोगों ने अपने लिए सुरक्षा के इंतजाम खुद किए हैं। अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रखते हुए खुद की पुलिस बनाई है और उनमें थाना प्रभारी से लेकर कॉन्स्टेबल तक हैं।

Share:

मॉर्निंग वॉक पर निकले किसान को अज्ञात वाहन ने रौंदा

Sat Dec 4 , 2021
फैक्ट्री में गिरने से मजदूर की मौत इंदौर। खुडै़ल क्षेत्र (shovel field)  के अंतर्गत ग्राम सिंधी बरोड़ा में एक किसान (Farmer) को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। दरअसल वह घर से मॉर्निंग वॉक करने निकला था। वहीं एक मजदूर की फैक्ट्री में ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गई। मिली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved