मीरजापुर, 01 अगस्त । रक्षाबंधन पर रोडवेज की बसों से भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके जाने वाली बहनों को किराए का भुगतान नहीं करना होगा। रोडवेज प्रशासन ने शासन के निर्देश पर रविवार से मंगलवार की रात्रि तक मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया है। स्थानीय डिपो से विभिन्न मार्गों पर 56 बसों का संचालन किया जाएगा।
रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हरी शंकर पाण्डेय ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन बसों के संचालन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। चालकों और परिचालकों की छुट्टी निरस्त कर दी गयी है। रोडवेज की बसों में सोशल डिस्टेसिंग का भी अनुपालन किया जाएगा। बसों को विसंक्रमित करने के लिए सेनेटाइजिंग भी करायी जा रही है।
प्रयागराज-मीरजापुर मार्ग, मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग, मीरजापुर-वाराणसी मार्ग, जौनपुर, हनुमना एवं रीवां तक के लिए बसों का संचालन करने का फैसला किया है। इन बसों से यात्रा करने वाली बहनों से किराया नहीं लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved