उज्जैन। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर राखी का बाजार तैयार है। बाजार में विभिन्न वैरायटी की राखियां बेची जा रही हैं, जो न केवल बाजार की शोभा बढ़ा रही हैं, बल्कि लोगों को भी आकर्षित कर रही हैं। दुकानदारों पर अनेक प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं, जिनमें विशेष डिजाइन और स्टाइल की राखियां भी शामिल हैं।
दामों में भी है वैरायटी
रक्षाबंधन के इस मौके पर बाजार में राखियों की वैरायटी दिख रही है। साथ ही इन राखियों के दामों में भी विविधता है। विशेष रूप से, दुकान पर सबसे ज्यादा मिलने वाली राखियां वह हैं जिनमें भगवान की छवि दिखाई गई है। यहां नार्मल राखी की शुरुआत पांच रुपये से होकर, ब्रेसलेट वाली राखियां और चंदन, तुलसी वाली राखियां 50 से 100 रुपये तक की कई विभिन्न मूल्य में उपलब्ध हैं। वर्तमान में नार्मल राखी की मांग बहुत कम हो रही है। बजाय इसके, लोग कुछ अनूठा और विशेष चाहते हैं, और इस वजह से इस बार बाजार में भगवान की छवि वाली राखियों की मांग बढ़ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved