• img-fluid

    दूसरे शहरों में रह रही बहनों और अंकल को भी दहेज प्रताडऩा का आरोपी बना दिया

  • March 08, 2024

    हाई कोर्ट ने खारिज की एफआईआर

    इंदौर। कई सालों से दूसरे शहरों में रह रही पति (Husband) की दो विवाहित बहनों (Sisters) और अंकल (Uncle) को भी दहेज के लिए प्रताडऩा देने और क्रूर व्यवहार करने का आरोपी बना दिया। हाईकोर्ट (HC) ने इन तीनों के विरुद्ध दर्ज एफआईआर और ट्रायल कोर्ट में चल रही प्रोसिडिंग निरस्त करने के आदेश दिए हैं।


    इंदौर की सारिका ने महिला थाने में 9 अप्रैल 2022 को दहेज के लिए प्रताडि़त करने और क्रूर व्यवहार किए जाने की रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें जयपुर निवासी उसके पति राजेंद्र अग्रवाल और सास के अलावा पति की दो बहनों और अंकल के नाम भी लिखाए। इनमें मधु अग्रवाल सन् 87 में शादी के बाद से इंदौर में रह रही है और सरोज कनोदिया सन् 91 में शादी के पश्चात से अहमदाबाद में है। ऐसे ही पति के अंकल दामोदरप्रसाद अग्रवाल का नाम भी लिखवाया, जो भीलवाड़ा (राजस्थान) में रहते हैं। मधु, सरोज और दामोदर ने इस एफआईआर के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसके तर्क में कहा गया कि वे तो वर्षों से अन्य शहरों में रह रहे हैं। पुलिस ने जो चालान पेश किया उसमें भी कोई ठोस तथ्य इनके खिलाफ नहीं मिले हैं। उक्त महिला ने इसके पहले जयपुर के थाने में सन् 2013 और 2021 में भी शिकायत की थी, तब भी पति और सास के नाम लिखाए थे। इन तीनों का उसमें कोई उल्लेख नहीं था। इससे स्पष्ट है कि इन्हें झूठा फंसाया गया है। सभी के तर्क सुनने के बाद जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की बेंच ने इन तीनों की याचिका स्वीकार करते हुए इनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और कोर्ट प्रोसिडिंग निरस्त करने के आदेश दिए। फरियादी के पति और सास के विरुद्ध मामला यथावत चलेगा।

    Share:

    232 कंपनियां, नकली बिल और 1,048 करोड़ का 'फर्जी दावा'; खुला राज तो दंग रह गए कमिश्‍नर

    Fri Mar 8 , 2024
    मेरठ: मेरठ स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (central goods and services tax) आयुक्तालय की कर चोरी रोधी शाखा ने एक ऐसे सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसने माल की आपूर्ति के लिए 232 फर्जी कंपनियों (232 fake companies) के नाम पर फर्जी बिल जारी कर 1,048 करोड़ रुपये (Rs 1,048 crore) के इनपुट टैक्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved