मुंबई। रक्षाबंधन का त्योहार (rakshabandhan festival) हाल ही में सभी ने काफी धूम-धाम से मनाया। कई सेलेब्स ने इस मौके पर अपने भाई-बहन के साथ तस्वीरें शेयर कीं। वहीं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Sister Shweta Singh Kirti) इस मौके पर काफी इमोशनल थीं क्योंकि वह अपने भाई को काफी मिस कर रही थीं। उन्होंने सुशांत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है और इसके साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उन्होंने प्रार्थना की है कि सुशांत जहां भी हों खुश हों।
View this post on Instagram
भाई के कदम पर चलेंगी श्वेता
इस वीडियो को शेयर कर श्वेता ने लिखा, ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई। आप सिर्फ बेहतर आर्टिस्ट नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो। देखो आपने कितने लोगों का दिल प्यार से भर दिया है। मैं भी आपकी तरह ही बनना चाहूंगी और आपके कदम पर चलकर प्यार और खुशी दुनिया में बाटना चाहूंगी।’
केदारनाथ पर हुआ था भाई के साथ का एहसास
बता दें कि हाल ही में श्वेता, केदारनाथ गई थीं और उस दौरान की कई फोटोज शेयर कर उन्होंने कहा था कि वह ऐसे मौके पर भाई को करीब महसूस कर रही हैं। श्वेता ने लिखा था, यह दिन काफी इमोशनल था। जैसे ही मैं केदारनाथ पहुंची, मेरी आंखों से आंसू बहने लगे। मैं थोड़ा चली, लेकिन फिर आखिर में बैठ गई। मुझे लगा वह मेरे साथ है। मुझे उसे गले लगाने का मन हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved