मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बचपन से ही बेहद शरारती थे. इसका जिक्र वह खुद कई बार कर चुके हैं. अभी हाल ही में उनकी बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने रणवीर की एक बचपन की शरारत का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की गर्लफ्रेंड उनके घर आई तो उन्होंने देखा कि वह उनके कपड़े पहने हुए हैं.
दरअसल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima kapoor) व मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) जल्द ही द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)में नजर आने वाली हैं. जिसका एक प्रोमो वीडियो हाल ही में रिलीज (promo video recently released) किया गया है. प्रोमो वीडियो में रिद्धिमा कपूर व नीतू कपूर धमाकेदार एंट्री मारते हुए नजर आती हैं. शो में पहुंचने के बाद वह भाई रणबीर कपूर की एक बचपन की शरारत का जबदस्त किस्सा सुनाती हैं. जिसे सुनकर उनकी मां शॉक्ड हो जाती हैं.
ऐसी ही एक बातचीत के दौरान कपिल शर्मा रिद्धिमा से उस समय के बारे में बताने के लिए कहते हैं, जब वह लंदन में पढ़ रही थीं और उनके भाई रणबीर कपूर रिद्धिमा की अनुमति के बिना उनकी चीजें ले लिया करते थे और अपनी गर्लफ्रेंड को दे देते थे. रिद्धिमा हंसते हुए कहती हैं, ‘हां, मैं लंदन में पढ़ रही थी और छुट्टियों में घर लौटी थी. एक दिन मैंने भाई की एक गर्लफ्रेंड को हमारे घर आते देखा. फिर मैंने देखा कि वह जो टॉप पहने हुई है, वह बिल्कुल वैसा ही था, जैसा मेरे पास था. तब मुझे अहसास हुआ कि भाई अपनी पॉकेट मनी बचाने के लिए मेरा ज्यादातर सामान उस लड़की को दे देता था.’
इस बात को सुनने के बाद नीतू कपूर कहती हैं, ‘मैंने अपने बच्चों को कभी पैसे नहीं दिए. बच्चों को उतना ही देना चाहिए, जितना उन्हें चाहिए और ज्यादा देकर उन्हें कभी खराब नहीं करना चाहिए. मैं उन्हें बस इतना ही देती थी.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved