• img-fluid

    ननद की शादी मीरा राजपूत का जलवा, पहनी इतने लाख की साड़ी, तस्‍वीरें वायरल

  • March 06, 2022

    मुंबई। बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) उन सेलेब्रिटीज में शुमार हैं जो फिल्मों में एंट्री किए बिना ही बी-टाउन की हॉटेस्ट गर्ल (B-Town’s Hottest Girl) में शामिल हैं. उनकी तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो जाती हैं. उनके फैशनसेंस पर सबकी निगाहें टिकी होती हैं. ऐसे में हाल ही में जब उनकी ननद सना कपूर (Sanah Kapoor) की शादी हुई तो उन्होंने अपनी महंगी साड़ी से सुर्खियां बटोरी हैं.
    दरअसल, हाल ही में पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) की बेटी सना कपूर (Sanah Kapur) और मयंक पाहवा (Mayank Pahwa) की शादी हुई. महाबलेश्वर में 2 मार्च को हुई इस शादी में दुल्हन से ज्यादा लोगों को मीरा की खूबसूरती भा गई. उन्होंने इस शादी में काफी एक्सपेंसिव आउटफिट कैरी किए. जिसमें सबकी नजर आइवरी कलर की साड़ी पर ठहर कर रह गई.



    मीरा राजपूत इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस साड़ी के बारे में ‘नो देयर फैशन’ नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने एक जानाकारी शेयर की है. जिसके अनुसार मीरा ने ड्रेस डिजाइनर रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से ये साड़ी ली थी. इस ड्रेस की कीमत करीब 1,69,000 रुपये है. शादी से मीरा और शाहिद की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.
    इस शादी में मीरा और शाहिद की जोड़ी कहर ढा रही थी. मीरा ने खुद इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. मीरा ने काफी लाइट मेकअप किया था, जबकि वहीं शाहिद की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कुर्ता और वाइट पजामा पहना था. एक बार फिर मीरा राजपूत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि, वह एक फैशनिस्टा हैं.

    Share:

    'गदर' की एक्‍ट्रेस ने बिकिनी पहन पानी में मचायी गदर, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे पानी-पानी

    Sun Mar 6 , 2022
    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (bollywood actress amisha patel) सोशल मीडिया पर अपने कातिलाना हुस्न से तहलका मचाती रहती हैं. वह अक्सर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करती रहती हैं लेकिन अब अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर कर दिया है जिसे देखकर फैंस मदहोश हो रहे हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved