img-fluid

साली ने मांगे 3000 रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले लात-घूंसे

  • April 20, 2025

    पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में एक शादी समारोह जंग के मैदान में बदल गया. यहां द्वार छेकाई की रस्म पूरी न करने पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष आपस में भिड़ गए. शादी समारोह में नाच गाने के बीच एकाएक धक्कामुक्की शुरू हो गई और लात घुसे और लाठी डंडे चलने लगे. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोग बीच बचाव में कूदे, जिसके बाद किसी तरह मामला को शांत हुआ.

    ये पूरा मामला पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के दियारी गांव का है. दूल्हा और दुल्हन पक्ष में हुई मारपीट का वीडियो किसी से बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कसबा थाना क्षेत्र के दियारी गांव में मुस्लिम समाज में लड़की की शादी थी. शादी में दुल्हन पक्ष की लड़कियों ने दूल्हे से द्वार छेकाई की रस्म में 3 हजार रुपए मांगे, जिसे देने से दूल्हे ने साफ इंकार कर दिया.


    इसी पर लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पक्ष के लोगों पर तंज कसते हुए अपशब्द कहे, जिसके बाद मामला बिगड़ा और विवाद बढ़ गया. करीब एक मिनट के वारयल वीडियो में चीखती आवाजों के बीच दुल्हा और दुल्हन पक्ष को शादी समारोह वाले घर में आपस में भिड़ते देखा जा सकता है. वीडियो में घर पर लगा शादी समारोह का टेंट भी देखा जा सकता है.

    वीडियो बनाने वाला शख्स वीडियो में गांव का पता बताते हुए ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि दियारी गांव में शादी समारोह में ये मारपीट हो रही है. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हो रही धक्कामुक्की को देखा जा सकता है. एक पक्ष दूसरे पक्ष पर लात-घूंसे और लाठी चला रहा है. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के हस्तक्षेप से किसी तरह मामला शांत हुआ. लड़के वाले दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ लेकर चले गए हैं.

    वहीं घटना की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि एक मारपीट का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मारपीट को लेकर अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.

    Share:

    चीन दुनिया में सबसे ज्‍यादा गेहूं उत्पादन करने वाला देश, दूसरे पायदान पर भारत

    Sun Apr 20 , 2025
    नई दिल्‍ली। दुनिया भर में सबसे ज्यादा पैदा होने वाले अनाजों में से गेहूं (Wheat) एक है। हर थाली में शामिल ये अनाज सिर्फ खाने के लिए ही नहीं, बल्कि कई देशों की खेती और अर्थव्यवस्था की रीढ़ (Backbone of The Economy) भी है। आइए जानते हैं गेहूं के उत्पादन में विश्व से टॉप देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved