img-fluid

बहन को है Brain Cancer, उसे बचाने के लिए सड़कों पर दाना बेच रहा 10 साल का भाई

August 09, 2021

हैदराबाद: मजबूरी इंसान से क्‍या कुछ नहीं करवाती है. कई बार तो यह मासूम बच्‍चों तक को नहीं बख्‍शती है और बचपन में ही उन पर दुखों का पहाड़ तोड़ देती है. हैदराबाद (Hyderabad) के इस 10 साल के बच्‍चे की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जो किसी को भी भावुक कर देगी. यह बच्‍चा रोज सड़क किनारे पक्षियों को डाला जाने वाला दाना (Bird Food) बेचता है ताकि अपनी बहन के इलाज के लिए पैसे इकट्ठे कर सके.

बहन को है ब्रेन कैंसर : सैयद अजीज (Syed Aziz) नाम के इस बच्‍चे की 12 साल की बहन सकीना को ब्रेन कैंसर (Brain Cancer) हो गया है. 2 साल से वह इस बीमारी से जूझ रही है. जब बहन के इलाज के लिए उसके गरीब मां-बाप पैसों का इंतजाम नहीं कर पाए तो अजीज ने भी पैसे जुटाने में परिवार की मदद करने का फैसला किया. पक्षियों के लिए दाना बेचने के बाद भी अजीज पढ़ाई के लिए समय निकाल लेता है. वह पास के ही एक मदरसे में पढ़ता है. अजीज ने बताया, ‘मैं सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पक्षियों का भोजन बेचता हूं और फिर उसके बाद मदरसा जाता हूं.’


2 साल से मुश्किल में है परिवार : सैयद अजीज और सकीना बेगम की मां बिलकीस बेगम ने बताया, ‘2 साल पहले सकीना को ब्रेन कैंसर होने का पता चला था और तब से ही उसका इलाज कराने के लिए पूरा परिवार मुश्किलों से गुजर रहा है. डॉक्‍टरों ने जब हमें इस बारे में बताया तो हम बहुत डर गए थे. फिर उन्‍होंने कहा कि सकीना को बचाने के लिए रेडियोथेरेपी करनी होगी. हमें तेलंगाना सरकार से मिला पूरा पैसा रेडियोथैरेपी में खर्च हो गया और एक बार फिर उसके आगे के इलाज के लिए पैसे की समस्‍या पैदा हो गई. तब सैयद अजीज ने कहा कि वो भी पैसे जुटाने में हमारी मदद करेगा.’

मदद की अपील : इन बच्‍चों के पिता सैयद लतीफ घरों में पुताई करके किसी तरह परिवार चलाते हैं बच्‍चों की मां बिलकीस ने लोगों से अपील की है वे उसकी बेटी को बचाने में मदद करें.

Share:

लोकतंत्र के मंदिर में माननीयों की 'बोलती बंद'

Mon Aug 9 , 2021
जो शब्द बच्चों को पढ़ाए जाते हैं, उनके बोलने पर भी पाबंदी भ्रष्ट को भ्रष्ट भी नहीं बोल पाएंगे भोपाल। विधानसभा (Assembly) में अब विधायकों को अपनी बात कहने से पहले शब्दों का अच्छी तरह से चयन करना पड़ेगा। क्योंकि विधानसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्दों और वाक्यों की एक किताब निकाली है, जो संसदीय भाषा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved