मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में खरीदारी करने जा रही चचेरी बहनों से लूट का हैरतंगेज खुलासा हुआ है. यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि पीड़ित युवती की चचेरी बहन ने ही अपने बॉयफ्रेंड के जरिए अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से महज 48 घंटे के अंदर ना केवल वारदात का खुलासा कर दिया है, बल्कि आरोपी युवती और उसके बॉयफ्रेंड को अरेस्ट भी कर लिया है. पुलिस का दावा है कि अपनी तरह का जिले में यह इकलौता मामला है, जिसमें कोई अपने ही परिवार की युवती वारदात की लाइनर बनी है.
यह वारदात मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र में रामपुर दयाल का है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती परवीन अहमद की शादी शुक्रवार को ही होनी है. उसका परिवार चूंकि असम में रहता है, इसलिए उसके पिता ने शादी के खर्चे के लिए यहां अपनी जमीन बेची थी. दो दिन पहले परवीन को शादी के लिए खरीदारी करनी थी. इसके लिए उसने अपने पिता से एक लाख रुपये लिए थे और अपनी सहेली अंगूरी को बाजार चलने के लिए कहा. अंगूरी परवीन की चचेरी बहन भी है. पुलिस के मुताबिक अंगूरी को जैसे ही पता चला कि परवीन एक लाख रुपये लेकर बाजार जा रही तो उसने तुरंत लूट की साजिश रच दी.
इसके बाद अंगूरी ने अपने बॉयफ्रेंड सुबोध को पूरी योजना समझाते हुए चचेरी बहन परवीन के साथ लूट करने के लिए तैयार किया. कहा कि वारदात में सफल होने पर दोनों भाग कर शादी कर लेंगे. सुबोध भी उसके झांसे में आ गया और जैसे ही पीड़िता चचेरी बहन अंगूरी के साथ ई-रिक्शा बैठकर बाजार की ओर चली, इस वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस के मुताबिक दिखावे के लिए उस समय लूटेरों से संघर्ष भी किया था. यही नहीं, जब शक के आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो भी वह गुमराह करती रही. आखिर में सभी तथ्य सामने आने के बाद उसने वारदात को कबूल लिया है.
पीड़िता परवीन अहमद की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान हुमेन इंटेलिजेंस से कोई लिंक नहीं मिला तो पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस खंगालना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक व्यक्ति से अंगूरी लगातार फोन पर संपर्क में थी. वारदात के वक्त वह व्यक्ति भी घटना स्थल पर था, लेकिन वारदात के बाद उसकी लोकेशन बदल गई. इससे पुलिस को शक हुआ और फिर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी सुबोध और उसके दोस्त दिलीप को दबोच लिया. उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि इस वारदात में वह मोहरा भर है, वारदात की साजिश तो अंगूरी ने रची थी. इसके बाद पुलिस ने अंगूरी को अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम में से 70 हजार रुपये बरामद कर लिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved