• img-fluid

    क्लासरूम विवाद पर सिसोदिया का पलटवार, कहा- ‘BJP अनपढ़ों की पार्टी, पूरे देश को रखना चाहती है अनपढ़’

  • August 28, 2022

    नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार सरकारी स्कूलों के कायाकल्प को अपनी उपलब्धि के तौर पर दिखाती है. अब इन्हीं स्कूलों में नए क्लासरूम बनाने में कथित भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर सियासी बवाल छाया हुआ है. इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने BJP पर पलटवार किया है, उनका कहना है कि केन्द्र की भाजपा सरकार (BJP government) दिल्ली के सरकारी स्कूल बंद करवाना चाहती है, उसके खुद के राज में 72 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हुए हैं.



    BJP राज में बंद हुए सरकारी स्कूल
    मनीष सिसोदिया ने कहा कि साल 2014 से देश में इनकी सरकार है. इस दौरान हजारों सरकारी स्कूल बंद किए गए, जबक प्राइवेट स्कूल खोले गए. बीजेपी के राज में 2015 से 2021 के बीच 72,747 सरकारी स्कूल बंद हुए हैं. इनमें करीब 26 हजार सरकारी स्कूल उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में और 22 हजार सरकारी स्कूल मध्य प्रदेश में बंद किए गए. वहीं 11,739 प्राइवेट स्कूल खोले गए, जिन्हें भाजपा नेता संचालित करते हैं.

    फर्जी FIR कर बंद कराना चाहती है स्कूल
    दिल्ली में मनीष सिसोदिया के पास शिक्षा विभाग का भी जिम्मा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा सरकार को जब शराब के मामले में कुछ नहीं मिला, तो अब उसने स्कूल में भ्रष्टाचार का जुमला शुरू किया है. बीजेपी की केन्द्र सरकार दिल्ली के सरकारी स्कूल बंद कराना चाहती है, इसलिए वह ये फर्जी एफआईआर कर रहे हैं. शराब के कथित घोटाला में कुछ नहीं निकला तो अब कह रहे हैं कि स्कूल बनाने में गड़बड़ी हुई है. सीबीआई को मेरे घर पर रेड किए हुए 10 दिन हो गए, लेकिन ये अब भी नहीं बता पाए कि मिला क्या?

    ‘बीजेपी अनपढ़ गंवारों की पार्टी’
    मनीष सिसोदिया ने अपने जवाब में कहा, ‘बीजेपी की सारी बातें झूठी हैं, दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हैं. बीजेपी की स्कूल के कथित भ्रष्टाचार में दिलचस्पी नहीं है, बल्कि इनकी साजिश है कि सरकारी स्कूल बंद कराए जाएं. ये अनपढ़ गँवार की पार्टी है और पूरे देश को अनपढ़ गँवार रखना चाहती है. 2015 के बाद से 700 नए स्कूल बिल्डिंग अरविंद केजरीवाल सरकार ने बनाए हैं. ये सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल को टककर देते हैं. हमने बिल्कुल खर्चा किया है, शानदार सरकारी स्कूल बनाए हैं.’

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि CBI और ED तो इनके (BJP) बहाने हैं. वो जब सीबीआई रेड से नहीं डरे, तो अब क्या डरेंगे. इन्होंने 4 साल पहले भी रेड कराई थी, कुछ मिला क्या? इन्होंने हमारे 40 विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज किए, क्या मिला?? बीजेपी को सिर्फ रेड करना आता है, हमें स्कूल बनाना आता है.

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने LG दफ्तर की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल के बिना साइन वाली फाइल भेजने के आरोप पर कहा ‘…ये एक रूटीन प्रोसेस है. LG साहब LG की तरह बिहेव करें.’

    Share:

    संयुक्त राष्ट्र में  गहरे समुद्र में समुद्री जीवन की सुरक्षा के लिए नहीं बनी सहमति 

    Sun Aug 28 , 2022
    जीवन सभी का महत्‍व रखता है, फिर पृथ्‍वी (Earth) की धरा पर रहनेवाले जीव-जन्‍तु (Animals) हों या समुुुुद्री जीवन चक्र, लेकिन लगता है इंसान अपने आगे किसी को  महत्‍वपूर्ण नहीं मानता, तभी तो गहरे समुद्र में समुद्री जीवन की सुरक्षा के लिए (Marine Life Cycle) संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की एक प्रस्तावित संधि पर विश्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved