img-fluid

ओपन बुक एग्जाम के लिए अभी एसआईएस रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं

  • August 23, 2020

    भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) ओपन बुक सिस्टम के आधार पर यूजी के फाइनल ईयर और पीजी के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में स्टूडेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम (एसआईएस) में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए छात्र परेशान हो रहे हैं। बीयू के रजिस्ट्रार अजीत श्रीवास्तव के मुताबिक एसआईएस में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अंतिम तारीख घोषित नहीं की गई है। इसलिए स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। रजिस्ट्रार के माध्यम से वॉट्सएप पर जारी किया संदेश उनका नहीं है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लिया जाना शेष है। इसलिए स्टूडेंट्स विवि की अधिकृत वेबसाइट से प्राप्त सूचना व निर्देशों को ही सही मानें। एसआईएस, एमपी ऑनलाइन के माध्यम से तैयार की गई एक ऑनलाइन व्यवस्था है। इसमें स्टूडेंट्स नामांकन के साथ रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे स्टूडेंट्स को जानकारियां मिलती रहती हैं।

    Share:

    संत नगर में कई क्षेत्र छोटी-छोटी तलैया में तब्दील

    Sun Aug 23 , 2020
    संत नगर। उपनगर में इस बार नगर निगम द्वारा वर्षा पूर्व निचली बस्तियों में पानी निकासी के लिए कच्ची नालियां नहीं खोदने के कारण शुक्रवार से हुई झमाझम वर्षा से इन बस्तियों में पानी भर गया है। टी वार्ड स्थित नर्मदा स्वीट वाले रोड पर इतना पानी भरा हुआ है कि इस रोड से लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved