इन्दौर। शहर (City)के सबसे पुराने सिरपुर तालाब (Sirpur pond) के आसपास के हिस्सों में कभी गंदगी और कचरे (Garbage) के ढेर नजर आते थे, अब वहां दशा बदल रही है। निगम (Corporation) ने सिरपुर तालाब के आसपास के हिस्सों में सौंदर्यीकरण के कार्यों के लिए तीन चरणों में काम शुरू करने की प्लानिंग की थी। दो चरणों का काम शुरू भी करा दिया था। इसके तहत वहां खाली पड़ी जमीन के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण से लेकर बेहतरीन वॉकिंग ट्रैक, कई खूबियों वाला उद्यान बनाने और बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल उपकरण लगाने का काम चल रहा है।
कब्जा न हो इसलिए बनाई बाउंड्रीवॉल
सिरपुर तालाब की कुछ जमीन पर पिछले दिनों हुए कब्जों को निगम की टीमों ने मशक्कत के बाद हटाया था। अब वहां खाली हुई जमीनों के आसपास बाउंड्रीवॉल बनाने के काम आने वाले दिनों में शुरू किए जाएंगे, ताकि तालाब के कैचमेंट एरिया वाली जमीन पर किसी प्रकार का फिर कब्जा न हो सके। नई बाउंड्रीवॉल के आसपास भी सघन पौधारोपण किया जाएगा।
परिंदों की जानकारी मिलेगी
तालाब से संबंधित कार्यों और वहां आने वाले देसी-विदेशी परिंदों से संबंधित जानकारियां कार्यालय में रखी जाएंगी। इसके साथ-साथ वहां बनाए गए कुछ कक्षों में विदेशी परिंदों की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी, ताकि आने वाले लोगों को इसकी जानकारी मिल सके कि वहां दूर देशों से किस-किस अवधि में कौन-कौन से परिंदे आकर रुकते हैं।
लाखों के खेल उपकरण भी लगेंगे
परिसर में अलग-अलग प्रजातियों के पौधे रोपे गए हैं। एक स्थान पर बच्चों के लिए लाखों रुपए के खेल उपकरण फिसलपट्टी, चकरी, झूला और व्यायाम से संबंधित उपकरण भी लगाए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved