• img-fluid

    सिरपुर तालाब निजी ठेकेदार को मेंटेनेंस पर देने की तैयारी

  • March 11, 2023

    रखरखाव के साथ-साथ सफाई कार्य और जलकुंभी से बचाव भी संबंधित कंपनी करेगी

    इन्दौर। सिरपुर तालाब (Sirpur Talab) में निगम द्वारा बीते कुछ महीनों में तमाम सौंदर्यीकरण के कार्य कराए गए हैं और वहां तालाब में बार-बार जमने वाली गाद, जलकुंभी के साथ-साथ सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है, जिसके चलते निगम तालाब को मेंटेनेंस पर देने की तैयारी में है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है। कंपनी ही वहां साफ-सफाई से लेकर रखरखाव करेगी।


    शहर के कई तालाबों को निगम ने जीवित करने के लिए वहां बड़े पैमाने पर कई कार्य कराए थे। इनमें तालाब गहरीकरण के साथ-साथ आसपास के हिस्सों में पाल बनाने से लेकर अन्य कार्य किए गए थे। इसी के चलते बारिश के दौरान तालाब लबालब हुए और गर्मियों तक उनमें पानी बरकरार रहा। सिरपुर तालाब (Sirpur Talab) के साथ-साथ छोटा-बड़ा बिलावली और अन्य तालाबों की निगरानी के लिए ग्रामीणों को जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब सिरपुर तालाब (Sirpur Talab) को साफ रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो रहा है, क्योंकि वहां तालाब के पानी में कुछ दिनों में जलकुंभी और गाद जमा होने की शिकायतें आ रही हैं। हर माह तालाब की सफाई का कार्य निगम द्वारा चलाया जाता है। अब तालाब में रखरखाव और सफाई व्यवस्था के लिए ठेका दिए जाने की तैयारी है। इसमें संबंधित फर्म ही तालाब के पानी को साफ रखने के साथ-साथ आसपास के हिस्सों को चकाचक रखेगी और साथ ही निगम द्वारा कराये गये सौंदर्यीकरण के कार्यों की निगरानी भी रखेगी। कुछ अन्य हिस्सों में वहां कैमरे लगाए जाने की तैयारी भी है।

    Share:

    मासूम को लेकर सडक़ पार कर रही थी महिला, कार ने मारी टक्कर, मौत

    Sat Mar 11 , 2023
    घायल अवस्था में महिला का इलाज जारी….बेटे की मौत इन्दौर। पांच माह के बच्चे (five month Baby) को गोद में बैठाकर सडक़ पार कर रही एक महिला को कार सवारों ने रौंद दिया। घटना में महिला और उसका बच्चा उछलकर दूर फिकाए। गंभीर चोटे लगने के चलते बच्चे की मौत हो गई। मां का इलाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved