• img-fluid

    अव्यवस्थाओं से जूझ रही सिरोंज नगर पालिका, लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप

    March 23, 2023

    • नगर की सड़कें गड्ढों में तब्दील बदहाली झेलने को मजबूर शहर के लोग

    सिरोंज। अव्यवस्थाओं से जूझ रही नगरपालिका की स्थिति दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है यही कारण है कि आए दिन शहर के लोग नपा परिषद पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। जहां एक और शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है तो वहीं दूसरी ओर जगह-जगह गंदगी के ढेर एवं समय पर नालियों की सफाई ना होने से सड़कों पर कीचड़ का अंबार देखने को मिल रहा है। इसके अलावा पार्षदों एवं नपा में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के बीच आपसी वाद विवाद इतना बढ़ गया है कि अब मामला थाने तक पहुंच चुका है। एक दूसरे के खिलाफ आए दिन ज्ञापन का दौर चल रहा है। यही कारण है कि अब हितग्राही भी नपा से दूरियां बनाने लगे हैं। शहर की अधिकांश सड़कों पर गड्ढों के कारण काफी धूल भी उड़ रही हैं। खासकर अभी पालीवाल कॉलोनी की मुख्य सड़क, कस्टम पथ, मंडी बाईपास, बासौदा नाका की हालत खासी खराब हो रही हैं। हालांकि शहर की कुछ सड़कें ऐसी है जो कई बार डल चुकी है लेकिन घटिया निर्माण के कारण चंद माहों में उखड़ गई। क्योंकि नगर के अधिकांश मुख्य मार्गों व खासकर बासौदा नाका की रोड के दुकानदारों का कहना है कि पिछली वर्षा के बाद से सड़क की हालत और खस्ता हो गई है। कई महीनों से दिनभर धूल-मिट्टी उड़ रही है। तेज रफ्तार बाइक चालकों की वजह से छोटे-बड़े कंकर-पत्थर भी उछलकर दुकानों में आ रहे हैं। समस्या को लेकर जिम्मेदारों को भी कई बार शिकायत की है, पर वे हमेशा की तरह एक ही जवाब देते आ रहे हैं कि सड़क बनवाएंगे। वही वार्ड नंबर 13 निवासी गोतम करोसिया कहना है कि नगर पालिका द्वारा शहर सड़कों पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाएं हैं, लेकिन वर्तमान नगर पालिका परिषद को यह नहीं पता कि स्पीड ब्रेकर स्पीड को कम करने के लिए लगाए जाते हैं उन्होंने जिन सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाएं उनमें से अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील है जिसके कारण लोग मुश्किल से निकल पा रहे हैं। ऊपर से इन स्पीड ब्रेकरो के कारण लोग और अधिक परेशान हो रहे हैं।

    स्पीड ब्रेकरो की जगह सड़कों के गड्ढे भरवाना ज्यादा जरूरी
    नेता प्रतिपक्ष नदीम उर्दू खान का आरोप है कि स्पीड ब्रेकरो की जगह नगरपालिका को प्राथमिकता के साथ शहर की गड्ढा युक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का प्रयास करना चाहिए था। लेकिन वर्तमान नपा परिषद सिर्फ भ्रष्टाचार करने का तरीका ढूंढती है। क्योंकि नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए स्पीड ब्रेकर के नाम पर खर्च कर दिए। जबकि इसी राशि में कई सड़कों के गड्ढे भरे जा सकते थे, लेकिन नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं नपा में पदस्थ कर्मचारियों की सांठगांठ से भ्रष्टाचार का यह खेल कई महीनों से खेला जा रहा है। जब भी हमारे पार्षद साथी इनसे किसी प्रकार की कोई जानकारी मांगते हैं तो यह लोग आरटीआई का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं जबकि पार्षदों को उनके लेटर पैड पर जानकारी देने का नियम है। लेकिन यह लोग सारे नियम कायदे कानूनों को ताक पर रखकर खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं । यदि इनके काले कारनामों की जांच होगी है तो बड़े स्तर का भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है।


    बरसों पुरानी समस्या आज भी बरकरार
    लिंक रोड स्थित सड़क के दोनों किनारे नाली निर्माण ना होने के कारण स्थानीय रहवासी बरसों से गंदगी व कीचड़ की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां की नाली निर्माण को लेकर लोगों ने कई बार चक्का जाम, आंदोलन एवं ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को चेताया है इसके बावजूद भी नगर पालिका परिषद नाली निर्माण करने में विफल होती प्रतीत हो रही है। वार्ड नंबर 10 रहवासी चंद्रकुमार सिंधी का कहना है कि बरसों से यहां रह रहे लोगों के मकानों का गंदा पानी आसपास पड़े खाली प्लाटों में जमा हो रहा था। लेकिन अब धीरे-धीरे वह सभी खाली प्लाट मकानों में तब्दील होने लगे जिसके कारण अब इन नालियों का पानी मुख्य सड़क पर बहने लगा है। जबकि नाली निर्माण की मांग को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने आंदोलन भी किए हर बार नपा प्रशासन एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। यही कारण है कि यहां की स्थिति आज भी ज्यों की त्यों है।

    इन सड़कों की स्थिति ज्यादा खराब
    वर्तमान मैं कस्टम पथ, मुख्य बाजार, पालीवाल कॉलोनी की मुख्य सड़क, बासौदा नाके की सड़क, मंडी बाईपास सहित कई सड़कों पर इन दिनों गड्ढों के कारण स्थिति बद से बदतर हो चुकी है इसके अलावा धूल के कारण स्थानीय रहवासियों एवं दुकानदारों का जीना दूभर हो रहा है। जिसकी शिकायत भी कई बार स्थानीय लोगों द्वारा की जा चुकी है इसके बावजूद भी नपा में बैठे इन जिम्मेदारों को ना तो यह सड़कें दिखाई दे रही है और ना ही की धूल के गुब्बार जिनके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

    इनका कहना है…
    नई सड़कों का निर्माण एवं जिन सड़कों पर गड्ढे ज्यादा है उन्हें भरवाने का काम जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। स्पीड ब्रेकर भी पार्षदों के कहे अनुसार जगह चिन्हित कर लगाए गए।
    मनमोहन साहू, अध्यक्ष नपा परिषद सिरोंज

    Share:

    गुड़ी पड़वा- चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में हिंदू संगठन के द्वारा निकली गई विशाल बाइक रैली

    Thu Mar 23 , 2023
    जमकर लगे जय श्रीराम के नारे, डीजे पर नाचे हिंदू युवा पिपरिया। हिंदुओं के त्योहार गुड़ी पड़वा एवं हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में पिपरिया हिंदू संगठन के द्वारा मंगलवारा चौराहे से विशाल बाइक रैली निकाली, जिसमें काफी संख्या में हिंदू युवा उत्साह में दिखाई दिए बाइक रैली के साथ डीजे पर भी जमकर नाचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved