मेरा मास्क… मेरी सुरक्षा संकल्प अभियान…
इन्दौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के आह्वान पर मेरा मास्क मेरी सुरक्षा संकल्प अभियान (Mask Meri Suraksha Sankalp Abhiyan) के तहत आज 11 बजे साइरन बजने के साथ ही शहर के सभी विधायकों, अधिकारियों ने जनता को मास्क लगाने की शपथ दिलाई।
अभियान के अंतर्गत विधायक रमेश मेंदोला नंदानगर सांई मंदिर के पास, विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) राजबाड़ा पर, विधायक मालिनी गौड़ सीतलामाता बाजार में और महेन्द्र हार्डिया पलासिया आदर्श रोड पर मास्क लगाने की शपथ दिलाने पहुंचे। वहीं कलेक्टर मनीषसिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया राजबाड़ा पर मौजूद थेे। इसके अलावा कई पूर्व पार्षदों, भाजपा नेताओं, सामाजिक संस्थाओं और अधिकारियों ने लोगों को मास्क के लिए प्रोत्साहित करने और शपथ दिलाने की अपील की।
धर्मगुरुओं की भी बैठक बुलाई कलेक्टर ने
कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री की पहल पर प्रात: 11 बजे समूचे प्रदेश में एक साथ आयोजित संकल्प आयोजन के दौरान साइरन बजते ही नागरिक जहां पर थे वहीं शांति से खड़े रहे। स्वयं मास्क पहने तथा आसपास के लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न समाज प्रमुखों, धर्मगुरुओं तथा एनएसएस और एनसीसी (NCC) जैसे संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक प्रीतमलाल दुआ सभागृह में बुलाई, जिसमें उनसे कोरोना लडऩे के लिए सुझाव मांगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved