img-fluid

साहब मैं 105 किलो का हूं… कैसे पुलिस को देखकर भाग सकता हूं!!!!

December 02, 2021

  • शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे व गोरखपुर थाने की जुगलबंदी ने बना दिया अपराधी

जबलपुर। पिछले दिनों से गोरखपुर थाना चर्चा का विषय बना हुआ है इस बार एक और मामले में गोरखपुर थाने की शिकायत एसपी ऑफिस तक पहुंची, जहां शिकायतकर्ता ने बताया कि शराब माफिया व थाने में मिलकर कैसे उसे फर्जी शराब मामले में आरोपी बना दिया।

क्या है मामला!!
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि 23 तारीख गोरखपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया जिसमें दो लोगों को अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया ।पुलिस का कहना है कि हमने गोरखपुर बंदरिया तिराहे से दो लोगों को शराब की गाड़ी के साथ जाते हुए सूचना मिली और मौके पर जब हम पहुंचे तो यह लोग गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए .भागते समय वहीं पर मौजूद दो लोग उमेश शुक्ला और अभय वर्मा ने बताया कि यह दोनों अभियुक्त रवि पटवा एवं जॉर्ज पैट्रिक है परंतु सोचने वाला विषय यह है कि जब यह प्रकरण हुआ तो रवि पटवा अपने ससुराल में पैर की बीमारी एवं बुखार से ग्रसित होकर घर पर आराम कर रहा था जिसके पूर्ण रिपोर्ट उसके पास मौजूद है एवं जार्ज पैट्रिक का शारीरिक वजन 105 किलो है और पुलिस का कहना है कि यह दोनों गाड़ी छोड़कर भाग गए उस जगह पर अनेकों सीसीटीवी कैमरे मौजूद है परंतु किसी भी कैमरे में है दोनों दिख नहीं रहे क्या जबलपुर पुलिस फर्जी प्रकरण बनाना और लोगों को फंसाने का काम करती है शराब माफियाओं के कहने पर झूठे केस लगाना गोरखपुर थाने में आए दिन शिकायतें प्राप्त हो रही है जिन दो गवाहों के कहने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है सूत्रों के हवाले से यह खबर प्राप्त है कि वह आशीष शिवहरे की शराब कंपनी में कार्यरत हैं और यही दोनों लोग 23 तारीख की सुबह जिस गाड़ी को पुलिस ने जप्त किया है। उस गाड़ी को कुंडम से लाते हुए दिखाई दे रहे हैं और जिस गाड़ी को गोरखपुर पुलिस ने जप्त किया है उस गाड़ी की छीनने की रिपोर्ट हरिओम चौधरी के द्वारा कुंडम थाना एवं जबलपुर एसपी को उसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसका वीडियो हमारे पास मौजूद है । मामले को लेकर जब गोरखपुर थाना प्रभारी को कॉल किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Share:

विधवा को झांसा देकर दैहिक शोषण करता रहा आरोपी

Thu Dec 2 , 2021
जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ क्षेत्र के ही व्यक्ति ने रेप कर दिया। करीब 15 साल तक वह विधवा महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। अब शादी करने से इंकार कर रहा है । पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर रेप का प्रकरण दर्ज कर आरोपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved